आग लगने से दोघड़ा गांव की नवविवाहिता जली
जाले : स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव की स्व. करण देव राउत की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा राउत को अस्सी प्रतिशत जली अवस्था में बुधवार की देर शाम रेफरल अस्पताल लाया गया. पीड़िता को उसकी मां सविता देवी लेकर अस्पताल आयी थी. पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर […]
जाले : स्थानीय थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव की स्व. करण देव राउत की 20 वर्षीय पुत्री मनीषा राउत को अस्सी प्रतिशत जली अवस्था में बुधवार की देर शाम रेफरल अस्पताल लाया गया. पीड़िता को उसकी मां सविता देवी लेकर अस्पताल आयी थी. पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि पीड़िता की शादी 16 दिसंबर को कमतौल के निबन्धन कार्यालय में कमतौल के गणेश प्रधान से शादी कराई गई थी. वहीं के एक मंदिर में मनीषा राउत ने गणेश को वरमाला पहनाया था. सअनि ब्रजेश पान्डेय के समक्ष पीड़िता की मां सविता देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आसाम के गोहाटी में रहती है. वहीं मनीषा के पति भी रहता है. लड़का एवं लड़की दोनों एक दूसरे को पसन्द कर शादी की है. महिला का कहना था कि वह अपनी पुत्री मनीषा को शाम के चार बजे चाय बनाने को कही थी. गैस चूल्हा से उसके कपडे में आग लग गई. पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए गहन अनुसन्धान की बात कही है.