ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गांव के निकट समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रहे बाइक (बीआर-7 एक्स- 4829) और दरभंगा की ओर से आ रहे ट्रक (जेएच-15एच-2301) में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. […]
हनुमाननगर : विशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गांव के निकट समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रहे बाइक (बीआर-7 एक्स- 4829) और दरभंगा की ओर से आ रहे ट्रक (जेएच-15एच-2301) में टक्कर हो गयी.
हादसे में बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. ग्रामीणो ने घटना को लेकर कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. मृतक तारालाही निवासी मदन कुमार साह बताया जा रहा है. मदन कपड़ा व्यवसायी है. सूचना पर पहुंची विशनपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.