11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एेतिहासिक होगा स्थापना दिवस

14 कोषांगों का किया गया गठन वरीय पदाधिकारी को मिला प्रभार दरभंगा : जिला की स्थापना का 140 वर्ष एक जनवरी को पूरा हो जायेगा. स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. सोमवार को डीडीसी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि दो दिवसीय तैयारी को ले 14 कोषांग […]

14 कोषांगों का किया गया गठन वरीय पदाधिकारी को मिला प्रभार
दरभंगा : जिला की स्थापना का 140 वर्ष एक जनवरी को पूरा हो जायेगा. स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. सोमवार को डीडीसी विवेकानंद झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि दो दिवसीय तैयारी को ले 14 कोषांग बनाये गये हैं. डीआरडीए निदेशक नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, भू-अर्जन पदाधिकारी रमेश चंद्र चौधरी, श्रम अधीक्षक जयंत कुमार, कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, डीपीओ रजनीश प्रवीण,
नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता जेड हसन, पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति एवं वरीय समाहर्ता शंकर शरण ओमी,कन्हैया कुमार सहित कई पदाधिकारी को कोषांगों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कार्यक्रम की तैयारी के लिए 30 दिसंबर को जिला के सभी विद्यालय परिसर एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में श्रम दान के जरिये सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा मुख्य समारोह
मुख्य समारोह साढ़े दस बजे से आरंभ होगा. अपराह्न तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होगा. सभी पदाधिकारी सुबह अपने कार्यालय एवं परिसर की सफाई करेंगे. एक जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया जायेगा एवं संध्या को समाहरणालय एवं अन्य जगहों पर मोमबत्ती प्रज्जवलित की जायेगी. बैठक में कोषांग पदाधिकारी सहित बैंक प्रबंधक मौजूद थे.
साइकिल रेस विजेता को मिलेगा 10 हजार
31 दिसंबर की सुबह सात बजे से बालक तथा आठ बजे से बालिका साइकिल प्रतियोगिता होगी. रेस प्रतियोगिता को डीएम एवं एसएसपी हरी झंडी दिखाकर नेहरू स्टेडियम में रवाना करेंगे. रेस में शामिल प्रतिभागी नाका नंबर छह, पांच, आयकर चौक, रेडियो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, दोनार, कर्पूरी चौक, बेंता, लहेरियासराय टावर होते हुए लोहिया चौक के तरफ से नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. रेस में प्रथम आनेवालों को दस हजार, द्वितीय को पांच हजार एवं तृतीय को तीन हजार रूपया सहित प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. साइकिल प्रतियोगिता के अलावा बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, जूडो-कराटे, पेंटिंग प्रतियोगिता होगा. इसमें सिर्फ प्रशस्ति पत्र दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें