जिले के 9172 बच्चों का नाम दो स्कूलों में नामांकन

जिले के 9172 बच्चों का नाम दो-दो स्कूलों में नामांकन है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:08 AM

दरभंगा. जिले के 9172 बच्चों का नाम दो-दो स्कूलों में नामांकन है. छात्र का निजी के साथ-साथ सरकारी स्कूल में भी नामांकन करा रखा गया है. यह मामला तब उजागर हुआ, जब बिना आधार के बच्चों की इंट्री की अनुमति ई शिक्षा कोष पर दी गयी. यह अनुमति तात्कालिक व्यवस्था के तहत दी गई तथा निर्देश दिया गया कि आधार कार्ड बनते ही इसे अपडेट किया जाए. इसी क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में बच्चों का नामांकन दो-दो विद्यालय में है. बता दें कि इस पोर्टल पर बिना आधार कार्ड के बच्चों का इंट्री संभव नहीं था. आधार संख्या नहीं होने से जब लाखों बच्चों के इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर नहीं होने से विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित होने का खतरा मंडराया, तो विभाग ने आधार कार्ड की प्रत्याशा में पोर्टल पर इंट्री की अनुमति दे दी. अब पता चला कि प्रदेश में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं दो-दो विद्यालय में नामांकित हैं. दोहरा नामांकन का मामला इस जिला में 18344 है. अर्थात जिले के 9172 बच्चों का नाम दो-दो स्कूलों में अंकित है. प्रदेश में तीन लाख 52 हजार छह सौ दोहरा नामांकन है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में जिलावार आंकड़ा जारी करते हुए दोहरे नामांकन की संख्या शून्य करने को कहा है. प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने कहा है कि दोहरे नामांकित छात्र-छात्राओं की जांच की जाए तथा इन्हें किसी एक विद्यालय में दर्शाते हुए इ शिक्षा कोष पोर्टल को अपडेट किया जाए.

सर्वाधिक दोहरा नामांकन का मामला मधुबनी में

प्रदेश में सर्वाधिक दोहरा नामांकन का मामला मधुबनी में है. इस जिला में 19208 छात्र-छात्राओं का दोहरा नामांकन है. दूसरे स्थान पर सीतामढ़ी है. यहां दोहरा नामांकन 18490 है. तीसरे स्थान पर दरभंगा है. मुजफ्फरपुर में 15774, समस्तीपुर में 15026, बेगूसराय में 14704, सारण में 14636, गया में 14420, वैशाली में 14116, पूर्णिया में 13854, पूर्वी चंपारण में 13562, अररिया में 11168, सुपौल में 11126, सिवान में 10648, कटिहार में 10292, मधेपुरा में 10254 दोहरा नामांकन है. सबसे कम शेखपुरा में 2006, किशनगंज में 2794, जहानाबाद में 2914, अरवल में 2952, शिवहर में 3254, मुंगेर में 3944, कैमूर में 4184, गोपालगंज में 4270, बक्सर में 4876, लखीसराय में 5020, पश्चिमी चंपारण में 5192, भोजपुर में 5250, औरंगाबाद में 6046, औरंगाबाद में 6046, भागलपुर में 6348, रोहतास में 6630, खगड़िया में 7204, नालंदा में 8274, सहरसा में 4976, बांका में 9042, जमुई में 9144, पटना में 9202, नवादा में 9456 दोहरा नामांकन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version