हर-हर महादेव के जयकारे के साथ गूंजा हैप्पी न्यू इयर
नववर्ष. कुशेश्वरस्थान मंदिर में डेढ़ लाख लोगों ने किया जलाभिषेक कुशेश्वरस्थान पूर्वी : नव वर्ष के आगमन पर रविवार की अहले सुबह से ही कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. देर शाम तक तांता लगा रहा. उत्तर बिहार की प्रसिद्धि शिव मंदिर बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने जलाभिषेक […]
नववर्ष. कुशेश्वरस्थान मंदिर में डेढ़ लाख लोगों ने किया जलाभिषेक
कुशेश्वरस्थान पूर्वी : नव वर्ष के आगमन पर रविवार की अहले सुबह से ही कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. देर शाम तक तांता लगा रहा. उत्तर बिहार की प्रसिद्धि शिव मंदिर बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने जलाभिषेक किया. मौके पर बड़ी संख्या में दूसरे जिला से भी श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यास समिति व प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे. भीड़ का आलम यह था कि मंदिर परिसर की बात तो दूर बाजार में भी लोगों को पैदल चलने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी.
श्रद्धालुओं को शिव गंगा में स्नान कर मंदिर पहुंचने के लिए पुरानी दुर्गा मंदिर से ही लम्बी लाइन में लगना पड़ा. भीड़ बढने से भक्त चन्द्रकूप से जल निकासी के लिए पहले हम-पहले हम करते रहे. नये साल में सभी मन्नतें पूरी करने की आस के संग बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. गाजे-बाजे के संग पूजन के पश्चात लोगों ने एक-दूसरे को नये साल की शुभकामना दी.
श्रद्धालुओं को सुविधा को देखते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार ने सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था कर रखी थी. मंदिर के गर्भ गृह समेत परिसर तथा मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार लगायी थी. ताकि किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए डीएसपी श्री कुमार ने महिला एवं पुरुष पुलिस बल को जगह-जगह तैनात कर रखा था. साथ ही बिरौल एसडीओ मो. शफिक ने भी मंदिर का मुआयना किया. सीओ नरेन्द्र कुमार मंदिर परिसर एवं शिव गंगा पोखर का हाल जानने के लिए सीसी टीवी कैमरा पर नजर रखे हुए थे.थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मंदिर के गर्भगृह, परिसर तथा आस-पास की कमान खुद संभाल रखी थी. भीड़ में किसी प्रकार की गाड़ी प्रवेश ना करे, इसके लिए बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर तथा थाना रोड के सामने बैरियर लगा दिया गया थे.बड़े वाहन से पहुंचे श्रद्धालु असमा पुल से ही पैदल बाबा मंदिर पहुंचे. हर-हर महादेव के जयकारे के साथ हैप्पी न्यू इयर के से वातावरण गुंजायमान होता रहा.