राष्ट्रीय युवा नीति से होगा युवाओं का सशक्तीकरण

दरभंगा:राष्ट्रीय युवा नीति के तहत देश भर के युवाओं का सशक्तीकरण किया जायेगा. खेल गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिये ‘राजीव गांधी खेल अभियान’ की शुरूआत की गयी है. ये बातें नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से आयोजित जिला युवा सम्मेलन सह युवा कृति में जिला युवा समन्वयक अशोक दास ने कही. लहेरियासराय स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 1:16 AM

दरभंगा:राष्ट्रीय युवा नीति के तहत देश भर के युवाओं का सशक्तीकरण किया जायेगा. खेल गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिये ‘राजीव गांधी खेल अभियान’ की शुरूआत की गयी है. ये बातें नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से आयोजित जिला युवा सम्मेलन सह युवा कृति में जिला युवा समन्वयक अशोक दास ने कही.

लहेरियासराय स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनय कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री झा ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों के सृजनात्मक क्रियाकलापों की सराहना की और कहा कि युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिये. पूर्व युवा समन्वयक लखन चौधरी ने राष्ट्रीय युवा नीति 2014 पर विस्तृत रूप से चर्चा की. सम्मेलन में जिला युवा समन्वयक श्री दास ने कहा कि राजीव गांधी खेल अभियान के लिये 6600 करोड़ रूपये से अधिक का बजट स्वीकृत किये जाने की जानकारी दी.

कार्यक्रम में हीरा लाल सहनी ने कहा कि युवाओं में शिक्षा, कुशलता, प्रशिक्षण एवं क्षमता विकसित कर राष्ट्र निर्माण का कार्य पूरा कर सकते हैं. सम्मेलन के पूर्व सुबह में केंद्र में जुड़े स्वयंसेवक ने रैली निकाली. रैली लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक, स्टेडियम आदर्श मध्य विद्यालय, समाहरणालय होते हुए पुन: टावर चौक पहुंची. सम्मेलन में कला निकेतन एवं शांति महिला समिति ने मिथिला पेंटिंग्स से संबंधित प्रदर्शनी लगायी. कार्यक्रम में आबदा खातून, शांति देवी, प्रदीप कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे. केंद्र के अनिल कुमार राय ने वार्षिक कार्य योजना पर व्यापक चर्चा की. मंच संचालन कुमार अनुराग तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राय ने किया.

Next Article

Exit mobile version