आत्महत्या की बात कर रही थी पीड़िता

पड़ताल Âनिजी क्लिनिक में अधिकारियों ने की जांच आत्महत्या की बात कर रही थी पीड़िता दरभंगा : पीड़िता 23 दिसंबर को बेटे के इलाज के लिये डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में विभागाध्यक्ष डॉ लालजी चौधरी के यूनिट में आयी थी. पिछले सोलह दिनों में उसके बेटे के पांव का प्लास्टर नहीं हो पाया था. पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 7:06 AM

पड़ताल Âनिजी क्लिनिक में अधिकारियों ने की जांच

आत्महत्या की बात कर रही थी पीड़िता
दरभंगा : पीड़िता 23 दिसंबर को बेटे के इलाज के लिये डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में विभागाध्यक्ष डॉ लालजी चौधरी के यूनिट में आयी थी. पिछले सोलह दिनों में उसके बेटे के पांव का प्लास्टर नहीं हो पाया था. पीड़िता ने बताया कि पिछले पांच दिनों से प्लास्टर के लिये डॉक्टर टाल-मलमटोल कर रहे थे. उसने बताया कि गरीबी के कारण बेटे को अपनी बूढ़ी मां के पास छोड़कर दिन में मजदूरी करने चली जाती थी. प्लास्टर के लिये बोलने पर बाहर से दवा लाने के लिये कहा जाता था.
इसके लिये उसके पास पैसे नहीं थे. पीड़िता ने कहा कि गरीबी का फायदा उठाकर ड्रेसिंग रूम में काम करनेवाला कर्मी विपिन कुमार शनिवार की शाम उसे दवा दिलाने और अल्लपट्टी में नवाब नर्सिंग होम में नौकरी दिलाने के बहाने उसे वहां ले गया. वहां एक कमरे में बैठाकर बोला कि डाॅक्टर साहेब के आने पर उनसे नौकरी की बात करेंगे और दवा भी दिला देंगे. इसके कुछ देर बाद विपिन बाहर से आया और कमरा बंद कर दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर भी कोई उसे बचाने नहीं आया.
दुष्कर्म करने के बाद बोला, वह दवा लेकर आ रहा है. तुम बेटे के पास चलो. उसके चंगुल से छूटने के बाद वह रोते-बिलखते वार्ड पहुंची. लेकिन पीछे-पीछे वह भी चला आया. इस दौरान पीड़िता आत्महत्या कर लेने की बात कह रही थी. डीएमसीएच के वार्ड में महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात बोलने की पुष्टि कई मरीजों के परिजनों ने की. इस दौरान वह वार्ड में बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद फिर से विपिन उठाकर उसे उपर ले गया. वहां फिर से वह दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. चिल्लाने के बाद वार्ड में भरती अन्य मरीजों के परिजन वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया.
शोर होने पर पहंंुचे सुरक्षाकर्मी
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि देर शाम अचानक हल्ला होने और मरीजों के परिजनों के दौड़ने की आवाज सुनकर वे लोग वहां पहुंचे. पता चला कि एक मरीज की मां के साथ विपिन ने दुष्कर्म किया है. उनलोगों ने आरोपित दुष्कर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारी नवाब क्लिनिक भी गये. वहां किसी ने मामले की पुष्टी नहीं की. वैसे वहां के कर्मियों ने महिला के साथ विपिन के आने की बात कबूल की.
बेटे के लिए दवा व नौकरी दिलाने का झांसा व धोखा दे बनाया हवस का शिकार
एक निजी क्लिनिक में भी महिला से विपिन ने किया था दुष्कर्म
गायनिक वार्ड में मामले की जांच को पहुंचे एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद एवं अन्य.

Next Article

Exit mobile version