कर्पूरी छात्रावास के लिए होगी जमीन की व्यवस्था
आठ बीडीओ का वेतन डीएम ने किया बंद दरभंगा : न्यायमित्रों एवं ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय भुगतान लंबित होने को गंभीरता से लेते हुए जिला के आठ बीडीओ के वेतन पर रोक लगाने का आदेश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दिया है. डीएम ने बताया कि जिला में मानदेय का आवंटन कई माह पूर्व […]
आठ बीडीओ का वेतन डीएम ने किया बंद
दरभंगा : न्यायमित्रों एवं ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय भुगतान लंबित होने को गंभीरता से लेते हुए जिला के आठ बीडीओ के वेतन पर रोक लगाने का आदेश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दिया है. डीएम ने बताया कि जिला में मानदेय का आवंटन कई माह पूर्व आ चुका है. सभी प्रखंडों को उपावंटित भी करा दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में निकासी की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने की वजह से बीडीओ का खाता लॉक है. नतीजा पैसे की निकासी नहीं हो रही है.
मालूम रहे कि जिलाके सिंहवाड़ा, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बिरौल, अलीनगर, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, हायाघाट प्रखंड के अनेको बार पत्र लिखा गया. बावजूद उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला को नहीं भेजा गया है. उधर मानदेय कर्मी फांकाकाशी में जी रहे हैं.