दुष्कर्म का आरोपित निकला रिटायर कर्मचारी का बेटा

दुष्कर्म मामला. डीएम सख्त, अधीक्षक से मांगी अवैध कर्मियों की सूची दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज की मां के साथ शनिवार की देर शाम दुष्कर्म करने वाला अवैध ड्रेसर विपिन कुमार यहां के रिटायर कर्मी परमेश्वर ठाकुर का पुत्र निकला. बता दें कि परमेश्वर ठाकुर डीएमसीएच में स्वागतकर्ता के पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 6:55 AM

दुष्कर्म मामला. डीएम सख्त, अधीक्षक से मांगी अवैध कर्मियों की सूची

दरभंगा : डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज की मां के साथ शनिवार की देर शाम दुष्कर्म करने वाला अवैध ड्रेसर विपिन कुमार यहां के रिटायर कर्मी परमेश्वर ठाकुर का पुत्र निकला.
बता दें कि परमेश्वर ठाकुर डीएमसीएच में स्वागतकर्ता के पद से रिटायर हुए हैं. उनके सेवा काल से ही विपिन आर्थो विभाग में अवैध रूप से ड्रेसर का काम करता था. दुष्कर्म के आरोप के बाद पुलिस गिरफ्त में आरोपी विपिन ने डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्य सदर एसडीओ डॉ़ गजेन्द्र प्रसाद सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद को बताया कि पिछले 12 साल से वह यहां ड्रेसर का काम करता है. उसने जांच कमेटी के समक्ष यह भी बताया कि उसे डीएमसीएच से पैसे नहीं मिलते हैं.
मरीजों के ड्रेसिंग करने पर उसे सौ-दो सौ रुपये मिलते हैं. बता दें कि डीएम डॉ़ चंद्रशेखर सिंह ने इसे गंभीरता से लिया है. पूछने पर डीएम ने बताया कि अवैध कर्मी डीएमसीएच में किस हैसियत से और किसकी मिलीभगत से काम करता है यह जानकारी मांगी गयी है.
आज आएगी मेडिकल जांच रिपोर्ट
दुष्कर्म पीड़िता और आरोपी विपिन कुमार का रविवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच किया गया. पांच सदस्यीय जांच कमेटी में गैनिक विभाग से दो चिकित्सक, फौरेंसिक विभाग से एक और रेडियोलॉजी विभाग से दो चिकित्सक शामिल थे. जांच के बाद रविवार को ही पैथोलॉजी विभाग को जांच के लिए सैंपल व रेडियोलॉजी विभाग को एक्स-रे प्लेट भेज दिया गया था. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ़ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता और आरोपी का
पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी विभाग से जांच रिपोर्ट आ गई है. मंगलवार को एक बार फिर से मेडिकल बोर्ड बैठेगा. बोर्ड की बैठक में अंतिम रूप से जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को सौंप दी जाएगी.
कई और अवैध कर्मी डीएमसीएच के कर्मियों के हैं रिश्तेदार

Next Article

Exit mobile version