मारपीट मामले में चार सिपाहियों पर प्राथमिकी

बहादुरपुर : बीएमपी 13 में एटीएम से पैसा निकालने को लेकर हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को दोनों पक्ष से बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिलावरपुर पंचायत निवासी रामऔतार यादव के पुत्र राम कुमार यादव के आवेदन पर बीएमपी 13 के सिपाही मोहन झा, श्री झा, राजू रंजन चौधरी समेत 50-60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:50 AM

बहादुरपुर : बीएमपी 13 में एटीएम से पैसा निकालने को लेकर हुई मारपीट के मामले में मंगलवार को दोनों पक्ष से बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिलावरपुर पंचायत निवासी रामऔतार यादव के पुत्र राम कुमार यादव के आवेदन पर बीएमपी 13 के सिपाही मोहन झा, श्री झा, राजू रंजन चौधरी समेत 50-60 लोगों को नामजद किया गया है. दूसरी ओर बीएमपी 13 के मेस के मुंशी मधुबनी जिला के रहुआ संग्राम गांव निवासी पशुपति झा के आवेदन पर पवन कुमार महतो एवं 50-60 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है.

उधर बीएमपी 13 के जवानों द्वारा कैंपस से बाहर निकालकर आम लोगों के साथ मारपीट को लेकर सिपाहियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीएमपी 13 के प्रभारी समादेष्टा भाष्कर रंजन ने 12 सिपाही से स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें बीएमपी के चार हवलदार व अन्य सिपाही शामिल हैं. घटना की जांच रिपोर्ट भी मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर संबंधित सिपाहियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तनाव है. थाना अध्यक्ष राजनारायण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व मामले को शांत कराया.

चार सिपाही व नौ ग्रामीण घायल
बीएमपी के सिपाहियों द्वारा मारपीट में सात लोगों के जख्मी होने की बात सामने आयी है. इसमें पवन कुमार महतो, राम कुमार यादव, श्रीचंद्र यादव, जितेंद्र कुमार जितू, प्रदीप कुमार, छोटू यादव, पंकज कुमार, राजू कुमार एवं दिनेश यादव शामिल हैं. वहीं बीएमपी 13 के सिपाही गौरव कुमार पोद्दार, अनूज कुमार, रविकांत वर्मा, अरविंद कुमार पाल भी जख्मी बताये जाते हैं. सिपाहियों का इलाज कैंप में कराया जा रहा है. कैंप के मेस मैनेजर गौरव कुमार पोद्दार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं थी. हमलोग मेस का सामान खरीदकर कैंप आ रहे थे, इसी बीच गंज के समीप हमलोगों को घेरकर मारपीट की गयी. साथ ही मेस का सामान भी लूट लिया गया. जेब से 14 हजार रूपये भी छीन लिये गये.
सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं लोग: बीएमपी 13 के सिपाहियों का तानाशाही रवैया आमलोगों में चर्चा का विषय बना है. जख्मी आलू व्यवसायी राम कुमार यादव, छोटू यादव, पवन कुमार महतो, दिनेश यादव आदि ने बताया कि हमलोगां के साथ बेवजह मारपीट की गयी है. अगर तीन दिनों मेें आरोपित सिपाहियों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई नहीं की गयी तो सड़क जाम करेंगे.
पूर्व भी हो चुकी है घटना: स्थानीय लोगों के अनुसार इससे पूर्व 1998 में बीएमपी 13 और लोगों के बीच मारपीट की घटना घटी थी. इस दौरान दिलावरपुर पंचायत के बेलायाकूब गांव निवासी रमाचंद्र भंडारी एवं गणेश पासवान की मौत हो गयी थी स्थानीय लोगों के बीच काफी आक्रोश हो गया था. बताया जाता है कि उस समय 10 दिनों तक कर्फ्यू जैसा माहौल था. लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे.
12 सिपाहियों से स्पष्टीकरण
क्या था मामला : बीएमपी कैंप स्थित एटीएम से सोमवार की शाम छिपलिया गांव निवासी पवन कुमार महतो रूपये निकालने के लिए गया था. जब उसकी बारी आयी तो पीछे से आये बीएमपी मेस के मुंशी पशुपति झा ड‍्यूटी की मजबूरी बताकर पहले रूपये निकालने लगे. इसी बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस मारपीट में बदल गयी. सूचना मिलते ही कैंप से कई जवान वहां पहुंचे. फिर जवान सड़क पर निकल कर उत्पात मचाया. एएसपी दिलनवाज अहमद एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी गजेंद्र प्रसाद सिंह सहित तीन थाना के पुलिस बल वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version