कौन है विपिन नहीं जानते हेल्थ मैनेजर व सिस्टर इंचार्ज

विपिन का दावा, डाॅक्टर के कहने पर 12 साल से कर रहा था ड्रेसिंग दरभंगा : डीएमसीएच अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब में ऑर्थो विभागाध्यक्ष डॉ लालजी चौधरी, हेल्थ मैनेजर संतोष कुमार व सिस्टर इंचार्ज बिंदु कुमारी ने दुष्कर्म के आरोपित अवैध ड्रेसर विपिन कुमार को पहचानने से इनकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:53 AM

विपिन का दावा, डाॅक्टर के कहने पर 12 साल से कर रहा था ड्रेसिंग

दरभंगा : डीएमसीएच अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण के जवाब में ऑर्थो विभागाध्यक्ष डॉ लालजी चौधरी, हेल्थ मैनेजर संतोष कुमार व सिस्टर इंचार्ज बिंदु कुमारी ने दुष्कर्म के आरोपित अवैध ड्रेसर विपिन कुमार को पहचानने से इनकार कर दिया है. इसकी पुष्टि अधीक्षक डॉ मिश्रा ने की. अधीक्षक ने बताया कि जवाब में विभागाध्यक्ष डॉ चौधरी ने कहा है कि विपिन को वे नहीं पहचानते. वह यहां काम कर रहा था या नहीं वे नहीं जानते. हेल्थ मैनेजर व सिस्टर इंचार्ज ने अपने जवाब में कहा है कि विपिन को वे लोग नहीं जानते, जबकि दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद विपिन ने डीएम द्वारा गठित जांच कमेटी के समक्ष अपने बयान में दावा किया है कि वह पिछले 12 साल से आॅर्थो विभाग में ड्रेसर के रूप में मरीजों की सेवा कर रहा था. उसने यह भी बताया कि इसके लिए डीएमसीएच की ओर से उसे पैसा नहीं मिलता था.
आॅर्थो विभागाध्यक्ष ने
मरीजों से पैसा लेकर ही उसकी ड्रेसिंग करता था. यहां सवाल उठता है कि अगर विभागाध्यक्ष, हेल्थ मैनेजर व सिस्टर इंचार्ज विपिन को नहीं पहचानते हैं, तो विपिन किस हैसियत से ड्रेसिंग कक्ष में काम कर रहा था. सवाल यह भी उठता है कि अगर कोई भी विपिन को नहीं पहचानता है, तो इससे साफ होता है कि विपिन के अलावा डॉ लालजी चौधरी के वार्ड में स्वयं विभागाध्यक्ष समेत पिछले 12 साल से मरीजों को देखने तक कोई नहीं गया. इधर, पीड़िता समेत डॉ चौधरी के वार्ड में भरती तमाम मरीज विपिन को भली भांति पहचानते हैं. मरीजों व उनके परिजनों का कहना है कि विपिन पैसे लेकर उनलोगों की ड्रेसिंग करता था. सूत्र बताते हैं कि दुष्कर्म के आरोप के बाद अस्पताल का कोई भी व्यक्ति विपिन को पहचानने से इनकार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version