कई इलाकों में जमी बर्फ, सर्द हवाआें से ठिठुरे लोग

दरभंगा : जिले में तेज हवाओं व कोहरे के बीच सर्दी का सितम तेज हो गया है. शनिवार को धूप खिलने के बावजूद शीतल हवाओं का कहर जारी रहा. कई इलाकों में बर्फ गिरने के कारण मौसम सर्द रहा. शनिवार को इलाके का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:51 AM

दरभंगा : जिले में तेज हवाओं व कोहरे के बीच सर्दी का सितम तेज हो गया है. शनिवार को धूप खिलने के बावजूद शीतल हवाओं का कहर जारी रहा. कई इलाकों में बर्फ गिरने के कारण मौसम सर्द रहा. शनिवार को इलाके का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस हो गया.

पूरे दिन इलाका घने कोहरे की गिरफ्त में रहा, वहीं तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बहती रहीं. पूरे दिन इलाके में सूरज नहीं निकला. लिहाजा लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
ठंड से रोगों का प्रकोप
जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही रोगों के प्रसार में गुणात्मक वृद्धि जारी है. सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द, पीलिया, कोल्ड डायरिया व कै-दस्त आदि बीमारियों के प्रसार बढ़ने से लोग परेशान है. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में रोजाना ठंड जनित बीमारियों के मरीज भर्ती किये जा रहे है. सरकारी अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं का अभाव गरीबों की परेशानी को बढ़ा रहा है.

Next Article

Exit mobile version