सर्द हवा ने बढ़ाई कनकनी पारा छह डिग्री पर पहुंचा
ठंड का कहर. दिन में गुनगुनी धूप, रात में िठठुरते रहे लोग दरभंगा : साफ मौसम होने के बावजूद सर्द हवा से कनकनी हद से ज्यादा बनी हुई है. ठंडी हवा के कारण धूप का असर नहीं हो रहा है. सुबह तथा दोपहर बाद तापमान काफी कम हो जाने के कारण खुले में रहना काफी […]
ठंड का कहर. दिन में गुनगुनी धूप, रात में िठठुरते रहे लोग
दरभंगा : साफ मौसम होने के बावजूद सर्द हवा से कनकनी हद से ज्यादा बनी हुई है. ठंडी हवा के कारण धूप का असर नहीं हो रहा है. सुबह तथा दोपहर बाद तापमान काफी कम हो जाने के कारण खुले में रहना काफी कष्टप्रद है. ठंड में बढ़ोत्तरी ने लोगों के जीवनक्रम को बदल दिया है. समय सारणी अस्त व्यस्त हो गयी है. शाम होते ही हवा में कनकनी अधिक होने से लोग अलाव जलाकर अपने को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं. खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चे एवं राहगीरों को इसका असर झेलना पड़ रहा है. इसका असर जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. सड़क के किनारे जलाये जाने वाले अलाव के निकट लोगों के भीड़ के बीच जानवर भी खुद को ठंड से बचाते दिख रहे हैं.
पछिया हवा से घर में दुबकने को लोग मजबूर
मौसमी बीमारियों से
प्रभावित हो रहे लोग
सर्द हवा की चपेट में आने के कारण लोग मौसमजन्य बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार, सिर व बदन दर्द आदि से परेशान हैं. विशेषकर बुजुर्ग व बच्चों पर इसका अधिक असर देखा जा रहा है. ह्दय रोग, रक्तचांप आदि के मरीजों के लिए मौसम भारी पड़ रहा है. ऐसे रोगी दिनभर बिछावन पर सिमटे रहते हैं.
सूरज ढलने से पहले ही तापमान मेें गिरावट
रविवार की सुबह चार बजे नगर में छह डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. देर सुबह तक तापमान काफी कम रहा. सूरज निकलने पर भी तापमान अधिक उपर नहीं उठ सका. लोग दिनभर गर्म कपड़े में रहे. वैसे दोपहर बाद कुछ समय तक तापमान 22 डिग्री तक जरूर पहुंच गया. बावजूद कनकनी बरकरार रहने से कुछ विशेष असर लोगों पर नहीं देखा गया. सूरज ढलने से पहले से ही तापमान में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गयी.
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हालत खराब
यात्रियों को सर्द मौसम की अधिक मार झेलनी पड़ रही है. इसका असर दरभंगा रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है. गाड़ी पकड़ने के लिए इन स्थानों पर पहुंचने वाले तथा गाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों की हालत काफी खराब नजर आती है. इन स्थानों पर लोग कचड़ा आदि जलाकर अपने को गर्म रखने की कोशिश करते दिख रहे हैं. शाम के समय दरभंगा टावर, लहरियासराय स्टेशन, डीएमसीएच रोड, आयकर चौराहा, श्यामा मंदिर परिसर आदि के निकट खुले में रात गुजारने वाले गरीब लोगों पर सर्द हवा भारी पड़ रही है. इनमें अधिकांश ऐसे लोग हैं जो दूसरे की दया पर गुजर कर रहे हैं.
फसलों पर मौसम की मार
सर्द हवा तथा ओसकण की बहुलता के कारण विशेषकर आलू की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. खेतों में लगी आलू की फसल पर पाला मार दिया है. पाला पड़ने से आलू की पत्तियां गलती जा रही है. किसानों में इसे लेकर काफी वैचेनी है. इसके अलावा अन्य फसलों पर इसका कोई अधिक असर देखने को नहीं मिल रहा है.