16 दिनी नाॅकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
विजेता को 50 व उपविजेता को 20 हजार रुपये मिलेंगे सरिसवा : पारस पकड़ी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में विधायक मदन मोहन तिवारी तथा जिला पार्षद विनय प्रसाद शाही ने स्टार सैफी कंसुलेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया. सोलह दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट मैच में कुल 17 टीमें भाग ले रही […]
विजेता को 50 व उपविजेता को 20 हजार रुपये मिलेंगे
सरिसवा : पारस पकड़ी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में विधायक मदन मोहन तिवारी तथा जिला पार्षद विनय प्रसाद शाही ने स्टार सैफी कंसुलेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया. सोलह दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट मैच में कुल 17 टीमें भाग ले रही हैं.
पहला मैच नेपाल और ढ़ाका के बीच खेला जा रहा है. 20-20 मैच नाक आउट होगी. विजेता टीम को पचास हजार व उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल दी जायेगी. इसकी जानकारी टूर्नामेंट के व्यवस्थापक शेख मुस्ताक ने दी. इस मौके पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि खेल से दो दिलों का मिलन होता है. वहीं स्वास्थ्य के लिए खेल लाभदायक है.
इस मौके पर स्थानीय मुखिया जितेंद्र सिंह, धोकराहां मुखिया आशीष भट्ट प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष कलिमुल्लाह, अश्विनी यादव, टीपू सुल्तान, नसीब आलम, विंद्याचल सिंह, शेख असलम, शमशाद, एजाज मौजूद रहे. एंपायर की भूमिका में रूपेश पांडेय, जुमराती अंसारी, कमंटेटर, रणधीर मिश्र, जलाल अहमद और स्कोरर मंटू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.