प्रदेश को विश्व में पहचान दिलायेगी मानव शृंखला
समाहरणालय में बैठक. लोगों से शामिल होने की अपील कार्यक्रम की सफलता को ले किया पूर्वाभ्यास दरभंगा : राज्यव्यापी ”मानव शृंखला” निर्माण की सफलता को ले सोमवार को जिला के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक की. बैठक में खाद्य आपूर्त्ति मंत्री मदन सहनी […]
समाहरणालय में बैठक. लोगों से शामिल होने की अपील
कार्यक्रम की सफलता को ले किया पूर्वाभ्यास
दरभंगा : राज्यव्यापी ”मानव शृंखला” निर्माण की सफलता को ले सोमवार को जिला के बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक की. बैठक में खाद्य आपूर्त्ति मंत्री मदन सहनी एवं विधायक सुनील चौधरी भी उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री श्री सहनी ने कहा कि इस अभियान में सभी राजनीतिक दलों ने दलगत भावना से ऊपर उठ कर सहयोग का वचन दिया है. यह कार्यक्रम बिहार को विश्व स्थल पर पहचान दिलायेगा. विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि विश्व कीर्त्तिमान बनाने एवं शराबबन्दी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए जिलावासियों को बढ़-चढ़ कर सहयोग करना होगा. जिला परिषद अध्यक्षा गीता देवी ने सभी जिला परिषद सदस्यों से मदद करने का आहवाह्न किया. मेयर गौड़ी पासवान ने भी शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी से सहयोग की अपील की.
डीएम ने बताया कि यह सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. कार्यक्रम से बिहार पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन जाएगा और एक नया विश्व कीर्त्तिमान भी बनेगा. पुरातन काल से ही बिहार पूरे विश्व को दिशा दिखाने का कार्य करता रहा है. उसी कड़ी में नशाबन्दी का सबक बिहार पूरे विश्व को देना चाहता है. आने वाली पीढ़ी इस कार्यक्रम की भव्यता को याद रखेगी. डीएम ने बताया कि हमलोग भाग्यशाली हैं कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर ऐतिहासिक पलों के गवाह बनेंगे. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, जिला परिषद के सदस्य एवं जिला शांति समिति के सदस्यों ने भी विचार रखा. सभी ने अपने क्षेत्र के लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर कर रहे थे.
मंत्री, विधायक समेत राजनीतिक दलों के नेताओं ने लिया भाग
समाहरणालय परिसर में मनाव शृंखला निर्माण का पूर्वाभयास करते खाद्य आपूिर्त मंत्री मदन सहनी, मेयर गौड़ी पासवान, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी िववेकानंद झा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य.