पूअर होम में अनियमितता की हुई जांच

दरभंगा : पूअर होम के क्रियाकलाप की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी मंगलवार को वहां पहुंची. टीम ने रामेश्वरी प्रिया पूअर होम के अध्यक्ष एवं सचिव से पूछताछ की. परिसर के अंदर के भवनों आदि का निरीक्षण किया गया. डॉ जयशंकर झा की शिकायत पर हाइकोर्ट ने पूअर होम की जांच का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 6:32 AM

दरभंगा : पूअर होम के क्रियाकलाप की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी मंगलवार को वहां पहुंची. टीम ने रामेश्वरी प्रिया पूअर होम के अध्यक्ष एवं सचिव से पूछताछ की. परिसर के अंदर के भवनों आदि का निरीक्षण किया गया. डॉ जयशंकर झा की शिकायत पर हाइकोर्ट ने पूअर होम की जांच का निर्देश दिया था. निर्देश के आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी.

पूअर होम अनाथों एवं असहाय के लिए उपलब्ध नहीं रहने, उसका व्यावसायिक उपयोग किये जाने एवं ट्रस्ट को कुछ लोगां की कमिटी बनाकर रखने की शिकायत की गयी थी. जांचोपरांत आयोग ने शिकायतकर्ता के पक्ष में फैसला सुनाया था.
कमेटी ने फैसला के विरोध में हाइकोर्ट में रिट दायर कर दिया था. हाइकोर्ट ने आयोग के फैसला को सही ठहराते हुए कमिटी के आवेदन को खारिज कर दिया था. न्यायालय ने प्रमंडलीय आयुक्त को पूअर होम की क्रियाकलापों की जांच के लिए कमिटी गठित करने को कहा था. इसी आदेश के आलोक में गठित तीन सदस्यीय टीम ने आज जांच की. जांच कमेटी में संयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के विजय कुमार, कल्याण विभाग के उपनिदेशक बीके कर्ण एवं जिला लेखा पदाधिकारी शामिल थे.
कमेटी ने कार्यालय में करीब दो घंटे तक शिकायतकर्ता की मौजूदगी में कागजातों की जांच-पड़ताल की. स्थानीय लोगों की बातें सुनी. परिसर का भ्रमण कर रहेक पहलूओं को कमलबद्ध की. परिसर निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने छह बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा. जांच के दौरान दोनों ओर से समर्थकों की भीड़ रही. बीच-बीच में जिंदाबाद व मुर्दाबाद के नारे भी लगे. जांच कर रहे सचिव श्री कुमार ने बताया कि कोर्ट के मिले आदेश के आलोक में कमिटी हर पहलूओं का बिंदुवार जांच कर रही है. इस दौरान पूअर होम कमेटी के अध्यक्ष डॉ मानव बिहारी वर्मा, सचिव रमण कुमार वर्मा, डॉ जयशंकर झा आदि मौजूद थे.
कोर्ट के आदेश पर आयुक्त
ने गठित की थी जांच टीम
आरोपित व समिति सदस्यों से की पूछताछ
दोनों पक्षों के समर्थक लगाते रहे नारे
दो मार्च से एसी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन

Next Article

Exit mobile version