25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा से दरभंगा में हो रही शराब की सप्लाइ

पुलिस को मिला शराब कारोबारियों का सुराग अलीनगर, छठ्ठी पोखर से भरवाड़ा तक हुई छापेमारी तीन लेयर तक पहुंची पुलिस, देर रात एक और की हुई गिरफ्तारी दरभंगा : एएसपी के नेतृत्व में दंगा निरोधक दस्ता, विवि व मब्बी ओपी पुलिस की सोमवार रात शराब करोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से कई नये खुलासे हुए […]

पुलिस को मिला शराब कारोबारियों का सुराग

अलीनगर, छठ्ठी पोखर से भरवाड़ा तक हुई छापेमारी
तीन लेयर तक पहुंची पुलिस, देर रात एक और की हुई गिरफ्तारी
दरभंगा : एएसपी के नेतृत्व में दंगा निरोधक दस्ता, विवि व मब्बी ओपी पुलिस की सोमवार रात शराब करोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से कई नये खुलासे हुए हैं. पुलिस को पता चला है कि दरभंगा में बिक्री के लिए अवैध रूप से शराब मुजफ्फरपुर का कारोबारी उपलब्ध करा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड से यहां शराब की आपूर्ति की जा रही है. सोमवार की देर रात रेकी करने के बाद पुलिस सबसे पहले विवि थाना क्षेत्र के अलीनगर
कटरा से दरभंगा…
बगीचे में जुआ व शराब के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी में शराब व ताश के पत्ते के साथ पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद निवासी शब्बीर के पुत्र मो. सलीम व अलीनगर निवासी सुहैल अहमद के पुत्र मो़ अफसर हुसैन को गिरफ्तार किया.
मो. सलीम की गिरफ्तारी के समय पुलिस को डब्बे में बंद आधा दर्जन से अधिक विषधर सांपों से भी पाला पड़ा. पूछताछ के क्रम में सलीम ने शराब के आपूर्तिकर्ता के नाम का खुलासा किया. पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने छठ्ठी पोखर में शराब के अवैध कारोबारी मोहन कुमार महतो के घर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. साथ ही अलीनगर निवासी राजकिशोर राउत को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में पुलिस को शराब की आपूर्ति करनेवालों के नाम बताये. बताया कि भरवाड़ा के अरुण यादव उसे होम डिलेवरी करता है. पुलिस ने बिना देर किए अरुण यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. अरुण की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि शराब की खेप मुजफ्फरपुर जिले के कटरा से आती है. उसने पुलिस को असली आपूर्तिकर्ता का भी नाम बताया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
स्थानीय नेता मुफ्त
में पीते हैं शराब!
अवैध शराब मामले में गिरफ्तार कारोबारियों ने पुलिस के समक्ष सिंडिकेट के साथ-साथ और कई राज उगले हैं. कारोबारियों ने बताया कि उनलोगों को स्थानीय नेताओं का संरक्षण है. इसके लिए नेताओं को मुफ्त में शराब पिलानी पड़ती है. कारोबारियों ने कई नेताओं के नाम भी पुलिस को बताये हैं. कारोबारियों का कहना है कि शराब नहीं देने पर नेता लोग पुलिस से गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं. कारोबारियों के बयान से पुलिस परेशान है, क्योंकि बताये गये नेता काफी रसूखवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें