गन्ना पेराई की आड़ में शराब के धंधे का खुलासा

मनीगाछी (दरभंगा) : मनीगाछी थाना पुलिस ने अमताही गांव में गन्ना पेराई की आड़ में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है. साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी है. छापेमारी के दौरान ईंख की सिठ्ठी के ढेर से 357 बोतल विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:01 AM

मनीगाछी (दरभंगा) : मनीगाछी थाना पुलिस ने अमताही गांव में गन्ना पेराई की आड़ में अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है. साथ ही कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गयी है. छापेमारी के दौरान ईंख की सिठ्ठी के ढेर से 357 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. इसके साथ नजारा महमूदा के सुंदर ठाकुर के पुत्र लक्ष्मण ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस क्रम में 180 एमएल के 318 आरएस सहित अन्य ब्रांड की 39 बोतल शराब जब्त की गयी. इस दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

अमताही रेलवे गुमटी के बगल में चल रहे गन्ना क्रसर चलाने की आड़ में शराब का कारोबार चल रहा था. इसकी सूचना थानाध्यक्ष कौशल कुमार को मिली. उन्होंने पुलिस के साथ छापेमारी की. इस दौरान एक कारोबारी हत्थे चढ़ गया. वहीं भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई. हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही कई
गन्ना पेराई की
कारोबारी बाइक छोड़ भाग गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के समय शराब के कार्टन को बाइक पर लोड कर कहीं भेजने की तैयारी चल रही थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पुलिस पहुंचने में देर करती, तो कुछ ही देर में शराब को ठिकाने लगा दिया जाता. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसका मुख्य कारोबारी अमताही का ही वकील यादव है. इसी की जमीन में लक्ष्मण क्रसर चलाता है. इसको लेकर लक्ष्मण ठाकुर व वकील यादव सहित अन्य तीन बाइक मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
मनीगाछी के अमताही गांव में पुलिस ने की छापेमारी
गन्ने की सिट्ठी से बरामद किया गया 357 बोतल
पुलिस के पहुंचते ही बाइक छोड़ तीन फरार, कारोबारी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version