दरभंगा : बिहार के दरभंगा में जोगियारा निवासी इंटरनेशनल चोर सुनील मंडल पिता राम चंद्र मंडल को आज पुलिसनेगिरफ्तारकर लिया है. नेपाल सहित देश के कई शहरों में घूम-घूम करवह चोरी की घटना को अंजाम देता था. बताया जाता है कि अभी हाल मेंहीवह दिल्ली से आया था.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार परआज छापेमारी कर उसे गिरफ्तारकरलिया.
एएसपी दिलनवाज अहमद और जाले थानाध्यक्ष आरके शर्मा के नेतृत्व में छापामारी के दौरान सुनील मंडल को गिरफ्तार किया गया. छापामारी टीम में पुअनि बीके पांडेय, शिवनाथ यादव, तारिक अहमद अंसारी सहित पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तारी के साथ ही सुनील मंडल ने बिहार के कई जिलों, झारखंड, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों में चोरी करने की बात को स्वीकार किया है. बीते दिनों जाले में शटर तोड़ चोरी का असफल प्रयास के मामले में छानबीन किया जा रहा था.
बताया जाता है कि शातिर चोर सुनील मंडल, पप्पू सिंह, नन्द किशोर सिंह, सुभाष सिंह एवं अन्य कई सहयोगियों के साथ कोलकाता के चार कांडों में जेल जा चूका है.सुनील मंडल कर्नाटक के गुलबर्गा कांड में भी जेल जा चूका है. झारखंडमें हजारीबाग के घड़ी दूकान, पटना के बेउर इलाके में चोरी की घटना में भी वह आरोपित रहा है. उसे मधुबनी के बाटा शो रूम के पास मोबाइल दूकान में चोरी, फारबिसगंज के खाद दूकान में जेल जाने की बात स्वीकार किया गया है.
शातिर चोर ने दरभंगा जिले के कई शटर तोड़ कर हुई चोरी मामले में संलिप्त रहने की बात को स्वीकार किया है. दरभंगा के मिठाई घर, जिसमें पहले मोबाइल दुकान हुआ करता था, ऐसा हाथ मारा की दूकानदार को मोबाइल दूकान ही बंद करने को विवश होना पड़ा. वहीं सुपौल बाजार में सदर अस्पताल के नजदीक ज्वेलर्स के यहां से सोने चांदी से भरी तिजोरी काटकर ले गया था. जो बाद में सीतामढ़ी के लखनदेई नदी से बरामद होने की बात बताई गयी, परंतु कांड अभी तक अज्ञात है.
बताया गया कि इसके गिरोह का मुख्य काम शटर तोड़ कर दूकान में चोरी करना है. चोरी के बाद सीतामढ़ी और घोड़ासहन के रास्ते गौर होते हुए नेपाल में बिक्री करता था. गोरखपुर में उसने एक कपड़ा दुकान में चोरी की जिसे नेपाल में बेच दिया. जिसमें इसे 3 लाख हिस्सा मिला थाऔरउसने एक बाइक खरीदाथा जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.