देर रात मंडलकारा में छापेमारी

दरभंगा : मंडलकारा में बंद दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक के सेल से सात मोबाइल व 10 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. मंडलकारा में बुधवार की रात डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में घंटों चली छापेमारी अभियान के दौरान यह बरामदगी की गयी है. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:59 AM

दरभंगा : मंडलकारा में बंद दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुकेश पाठक के सेल से सात मोबाइल व 10 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. मंडलकारा में बुधवार की रात डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में घंटों चली छापेमारी अभियान के दौरान यह बरामदगी की गयी है. इसके अलावा हत्यारोपी नित्यानंद व रंगदारी मामले में बंदी सलमान के पास से भी एक-एक मोबाइल मिला है. जेल से कुल 13 मोबाइल, 13 हजार 500 रुपये नकद, चाकू, भांग व गांजा आदि बरामद किया गया है. डीएम डॉ सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेल में मोबाइल मिलना बड़ी बात है. उन्होंने जेल अधीक्षक के

मुकेश पाठक के
खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है. छापेमारी में मंडलकारा अधीक्षक सूर्यनाथ सिंह, सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद के अलावा लहेरियासराय, नगर, विवि व बेंता आदि थाने की पुलिस शामिल थी.
दोहरा इंजीनियर हत्याकांड
में मुख्य आरोपित है मुकेश
जेल अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की होगी अनुशंसा
जेल से कुल 13 मोबाइल
व 13500 रुपये बरामद
चाकू, भांग व गांजा आदि भी मिला

Next Article

Exit mobile version