ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा बाइक लुटेरा, जमकर हुई पिटाई
दरभंगा : बिहारमें दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र में बीते गुरूवार की देर शाम प्लेटिना बाइक सवार तीन अपराधियों ने रतनपुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप हथियार के बल पर जाले थाना क्षेत्र केकलवाड़ा निवासी रामज्ञान दूबे के पुत्र मनीष दूबे से अपाची बाइक लूटने में कामयाब रहे. वहीं मनीष की सूचना […]
दरभंगा : बिहारमें दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र में बीते गुरूवार की देर शाम प्लेटिना बाइक सवार तीन अपराधियों ने रतनपुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप हथियार के बल पर जाले थाना क्षेत्र केकलवाड़ा निवासी रामज्ञान दूबे के पुत्र मनीष दूबे से अपाची बाइक लूटने में कामयाब रहे. वहीं मनीष की सूचना पर हथियार बंद एक अपराधीको मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव मेंबाइक और हथियार के साथ ग्रामीण दबोचने में सफल रहे. उग्र ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद अपराधी को हथियार के साथ पुलिस के हवाले किया गया.
गुरूवार देर शामबाइक लूट की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कम्प मचने लगा. अपराधी को पकड़ने के लिए चारों ओर से पुलिस पदाधिकारी सड़क पर दौड़ लगाने लगे. इसी बीच हथियार सहित अपराधी पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार झा, थानाध्यक्ष जाले आरके शर्मा, कमतौल के राज कुमार राय, सिंहवाड़ा के शशिकांत मिश्र, कटरा के एस के चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे, बाइक के साथ पकड़े गये अपराधी सहित हथियार को कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन शुरू कर दिया. लोडेड कट्टा को पुलिस ने अनलोड किया.
कटरा थाना में पूछताछ के बाद अपराधी की पहचानसीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी रमेश मिश्र के पुत्र रवि कुमार मिश्र के रूप में हुई. बाद मेंरविकुमार मिश्र की निशानदेही पर दूसरे अपराधी कटरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी पवन पासवान के सूरज पासवान भी पुलिस के हत्थे चढ़ सका. जिसे शुक्रवार को वरीय अधिकारी के पास ले जाया गया है. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
बताया जाता है कि मनीष देर शाम करीब आठ बजे ब्रह्मपुर स्थित दुकान से रतनपुर के रास्ते अपने घर कलबाड़ा जा रहा था. कि पहले से घात लगाए प्लेटिना बाइक सवार अपराधियों ने रतनपुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद प्लेटिना बाइक सवार अपराधी रतनपुर की ओर चले गए, जबकि अपाची बाइक पर सवार अपराधी लखनपुर की ओर भागे.
बाइक के साथ अपराधी को लखनपुर के तरफ भागते देख, हिम्मत जुटा कर मनीष ने लखनपुर में अपने कई परिचित रिश्तेदार को फोन कर घटित घटना की जानकारी दे दी. कई युवक बाइक आने के इंतजार में गांव की सड़क पर आ गये. कुछ देर में ही बाइक पर सवार एक अपराधी को दबोचने में कामयाब रहे. जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा. पकड़े गएअपराधी के पास से ग्रामीणों को एक लोडेड कट्टा भी मिला था. जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.