दरभंगा (कमतौल) : बिहार के दरभंगा में कमतौल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव से बीते 25 जनवरी को दरवाजे से अचानक गायब हुयी दो वर्षीय मासूमबच्ची रजनी का शव परिजनों द्वारा सोमवार को बरियॉल के समीप अधवारा समूह के कमला नदी से बरामद किया गया.मासूम का शव बरामद होने के बाद परिजन शव को अपने साथ लेकर गांव चले गये. रोते-बिलखते परिजनों द्वारा शव को मिट्टी में दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया.
इधर, गायब बच्ची का शव नदी से बरामद होने की सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार राय दल-बल के साथ कोठिया गांव पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने के लिए शव की मांग की. परिजनों और ग्रामीणों द्वारा शव को दफना दिए जाने और पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात बतायी गयी. मशक्कत के बाद परिजन नहीं मानें, ग्रामीणों ने भी साथ दिया. इस बात की सूचना दिए जाने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पंचनामा बना कर पुलिस गांव से वापस लौट गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लालबाबू शर्मा का घर कोठिया गांव में नदी से कुछ ही दूरी पर है.बच्ची की मां बीमार थी,मासूम अकेले निकलकर समीप स्थित नदी की ओर चली गयी होगी. कतिपय कारणों से नदी में लुढ़क गयी होगी, जिससे डूब गयी, नदी की धारा में बहते हुए बरियॉल के समीप चली गयी थी. जिसे बरामद किया गया.
बता दें कि दो वर्षीयबच्ची का अचानक से गायब होने से अपहरण की आशंका जताते हुए पिता लालबाबू शर्मा ने रविवार को ही पुत्री के बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगायी थी. दो वर्षीय मासूमबच्ची का अपहरण होने की खबर सुनकर लोग हतप्रभ हो गये थे. सोमवार को उक्तमासूम का शव बरामदगी के बाद अपहरण की आशंका का पटाक्षेप हो गया.