अफवाह व उपद्रव फैलानेवालों को करेंगे चिह्नित
दरभंगा : सरस्वती पूजन के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को संयुक्त आदेश जारी किया. धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह, द्वेष, नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्ह्ति कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया […]
दरभंगा : सरस्वती पूजन के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सोमवार को संयुक्त आदेश जारी किया. धार्मिक संगठनों तथा धर्म के नाम पर अफवाह, द्वेष, नफरत तथा गलतफहमी फैलाने वाले तत्वों को चिन्ह्ति कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
कहा कि जुलूस तथा लाउडस्पीकर के लिए अनुज्ञप्ति उचित प्राधिकार द्वारा निर्गत किया जायेगा. प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था निश्चित रूप से की जायेगी. प्रतिमा के विसर्जन में जो समय अनुज्ञप्ति पर अंकित रहेगी, उसी समय विसर्जन होना चाहिए. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन करने का आदेश थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. पूजा के अवसर पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
इसका दूरभाष संख्या- 06272-240600 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला अल्संख्यक कल्याण पदाधिकारी एसजेड हसन रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में अग्नि शमन दस्ता की एक यूनिट तैयार हालत में रहेगा. इस अवसर पर 31 जनवरी प्रात: से पूजा की समाप्ति तथा मूर्त्ति विसर्जन शांति पूर्वक होने तक भारी संख्या में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है.