गैरलाइसेंसी दुकानों में लगेगा ताला सख्ती. बिना लाइसेंस के चल रहे सैकड़ों संस्थान
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चलने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताला लग जायेगा. निगम ने इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया जा रहा है. निगम ऐसे दुकानों को सील कर उसके बैक खाते को फ्रीज करायेगा. टैक्स अदा नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों की […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चलने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताला लग जायेगा. निगम ने इसे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया जा रहा है. निगम ऐसे दुकानों को सील कर उसके बैक खाते को फ्रीज करायेगा. टैक्स अदा नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 20 से 25 हजार तक बतायी जा रही है. ऐसे दुकानदार लाखों की कमाई तो कर रहे हैं, लेकिन निगम को टैक्स अदा करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
टैक्स अदा नहीं किये जाने से निगम को प्रतिवर्ष लाखों का नुकसान हो रहा है. देखा गया है कि सैंकड़ों लोग अपने आवासीय परिसर का व्यवसायिक हित में उपयोग करते हैं. निगम से इसके लिए अनुमति तक नहीं ली गयी है. वहीं भाड़े के स्थल पर भी व्यवसाय करने वाले सैंकड़ों व्यवसायी हैं जो निबंधित नहीं हैं. इन सभी के विरूद्ध निगम कार्रवाई करने जा रहा है. निगम ने निबंधन कराने के लिए माइकिंग आदि भी कराया है. कुछ लोगों ने निबंधन कराया भी है. बावजूद अधिकांश लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी है.