शिवेंद्र कुमार शर्मा
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में पासपोर्ट को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से फर्जी पासपोर्ट बनाने की फिराक में दो युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. फर्जी पासपोर्ट बनाने की फिराक में गिरफ्तार युवक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के मनियारी निवासी में स्व. साबिर के पुत्र मो. फजलू के रूप में की गयी है. जबकि पहचान कर्ता के रूप में कटासा पंचायत के उप मुखिया पनन्नु के रूप में हुई है. इस मामले में मुखिया रमेश भगत की भी संलिप्तता उजागर हुई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है.
सूत्रों की माने तो सिमरी थाना क्षेत्र के मनियारी निवासी स्व. साबिर का पुत्र मो. फजलू पासपोर्ट बनवाने के महीनों से प्रयास कर रहा था. इस क्रम में पिता के नाम की जगह कटासा पंचायत निवासी अपने बहनोई का नाम लिख दिया. जांच के क्रम में गुप्त सूचना पर मामले का खुलासा हो गया. थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट मामले में कटासा पंचायत के मुखिया रमेश भगत, उप मुखिया शेख पन्नू एवं मो.फजल पर कांड संख्या 17/17 अंकित किया गया है. इस मामले में उप मुखिया शेख पन्नू और फजलू को गिरफ्तार कर वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया है कि जाली कागजातों के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. संलिप्त लोगों के बारे में तहकीकात करवायी जा रही है.