कम समय में बेहतर अंक के लिए हिंदी की ऐसे करें तैयारी
दरभंगा : इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी से हो रही है. छात्रों के लिए हिंदी विषय काफी महत्व रखता है. इस विषय के 100 एवं 50 अंकों की परीक्षा की तैयारी बांकी बचे समय में पूरी कर छात्र बेहतर अंक पाप्त कर सकते हैं. मारवाड़ी कॉलेज के हिंदी के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने छात्रों […]
दरभंगा : इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 फरवरी से हो रही है. छात्रों के लिए हिंदी विषय काफी महत्व रखता है. इस विषय के 100 एवं 50 अंकों की परीक्षा की तैयारी बांकी बचे समय में पूरी कर छात्र बेहतर अंक पाप्त कर सकते हैं. मारवाड़ी कॉलेज के हिंदी के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने छात्रों के लिए कुछ टिप्स दिया है. यह छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है.
एक क्रम से प्रश्नों का उत्तर लिखें, यह परीक्षण पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.
कहानी, निबंध, कविता के लेखक एवं रचनाकार का नाम स्मरण रखने से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करना आसान होगा.
कविताओं की प्रारंभिक पंक्ति याद रखने से खाली पंक्तियों को भरने वाले प्रश्न आसानी से हल किये जा सकेंगे.
कविताओं में जोड़े का मिलान करते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि पहले सही जोड़े का मिलान कर लें. अनुमान का सहारा बाद में लें.
गद्य खंड से आरंभिक चार तथा काव्य खंड से तीन अध्यायों की तैयारी पिछले वर्ष पूछे गये प्रश्नों को छांट कर कर लें.
व्याकरण आधारित प्रश्नों का उत्तर अनुमान से न दें. गलती की संभावना रहती है.
लिंग निर्णय में कुछ शब्द, घून, घी, मोती, बालू, जू, दही, बर्फ आदि बार-बार पूछे जाते हैं. समास में भी कुछ शब्द बार-बार पूछे जाते हैं.
संक्षेपण में छात्रों को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि गद्यांश का एक तिहाई ही उत्तर लिखना है. शीर्षक आवश्यक है.
वाक्य शुद्धि अनुमान से नहीं करे. विकल्प में यदि कोई प्रश्न हो तो उसे हल कर लें.
100 अंक की परीक्षा में निबंध 10 अंक का होता है. समसामयिक विषय पर्यावरण, नोटबंदी, आतंकवाद, सोशल मीडिया, संचार माध्यम आदि पर ध्यान रखें.
पत्र लेखन के लिए समस्या प्रधान जैसे बिजली, सड़क, सफाई की व्यवस्था आदि विषय पर तैयारी कर लें.
लिखावट व शुद्धता पर जरूर ध्यान रखें.