चोरी की बाइक के साथ सात जुआरी गिरफ्तार

सदर : पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की शाम दोनार गुमटी के निकट से एक चोरी की बाइक सहित सात जुआरियों को पकड़ा है. जुआरियों के पास से एक साइकिल, सात विभिन्न कंपनियों का मोबाइल, तास का पत्ता एवं 35 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. जुआरियों में सरगना सहित मो एकलाख, लालबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 6:21 AM

सदर : पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की शाम दोनार गुमटी के निकट से एक चोरी की बाइक सहित सात जुआरियों को पकड़ा है. जुआरियों के पास से एक साइकिल, सात विभिन्न कंपनियों का मोबाइल, तास का पत्ता एवं 35 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. जुआरियों में सरगना सहित मो एकलाख, लालबाबू दास, चंदर सिंह, दीपक चौधरी, मो अलाउद्दीन, मोहन कुमार झा एवं मो ऐराज शामिल है. सभी नगर एवं विवि थाना के रहनेवाला बताया जा रहा है.

रविवार की शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि दोनार में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है. सदर थानाध्यक्ष शिवमुनी प्रसाद तत्परता दिखाते हुए सुरक्षा बल के साथ वहां पहुंच गये. मौके से एक मोटरसाइकिल (बीआर 70 एल-7835)के सथ सभी को धर दबोचा. सदर थाना पर एसडीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि जब्त बाइक एवं मोबाइल चोरी की है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

गुप्त सूचना पर दोनार में पुलिस ने सभी को पकड़ा
35 हजार नकद, ताश व कई सामान बरामद
मलिन बस्तियों में एलइडी बल्ब नहीं
निगम ने एक साल पहले जमा किया था 54.27 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version