दवा खिला कर अभियान की शुरुआत
दरभंगा : राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिव को लेकर गुरुवार को लहेरियासराय स्थित एमकेपी विद्यापीठ उच्च विद्यालय में जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों को ऐलबेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये. यह राष्ट्रहित में जरुरी है. इस दवा […]
दरभंगा : राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिव को लेकर गुरुवार को लहेरियासराय स्थित एमकेपी विद्यापीठ उच्च विद्यालय में जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बच्चों को ऐलबेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये. यह राष्ट्रहित में जरुरी है. इस दवा से बच्चों का कृमि मुक्त किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को सभी विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलायी जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन सतीश चंद्र दास, डीइओ सुधीर कुमार झा, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान रजनीकांत प्रवीणमौजूद थे.