पेड़ से लटकती मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

जीवछघाट पुल के पास मिला शव कोई हत्या, तो कोई बता रहा आत्महत्या का मामला पुलिस ने कहा, तहकीकात के बाद सामने आयेगी सच्चाई तीन दिन बाद होनी थी देवर की शादी सदर : पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद जीवछघाट पुल के निकट गमैला गाछी में जामुन के पेड़ से लटकती एक 32 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 4:50 AM

जीवछघाट पुल के पास मिला शव

कोई हत्या, तो कोई बता रहा आत्महत्या का मामला
पुलिस ने कहा, तहकीकात के बाद सामने आयेगी सच्चाई
तीन दिन बाद होनी थी देवर की शादी
सदर : पुलिस ने गुरुवार की दोपहर बाद जीवछघाट पुल के निकट गमैला गाछी में जामुन के पेड़ से लटकती एक 32 वर्षीय शादीशुदा महिला की लाश बरामद की. लाश की पहचान भालपट्टी ओपी के मुरिया निकासी रामनंदन यादव की पत्नी सुगा देवी के रूप में की गयी. महिला के गर्दन में साड़ी का फंदा लगा हुआ थे़
फंदे से झुलती महिला की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. गमैला गाछी में ग्रामीणों की भीड़ लगना प्रारंभ हो गयी. इसकी सूचना भालपट्टी पुलिस को दी गयी. ओपी अध्यक्ष केसी भारती सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में कर लिया. घटनास्थल पर लगी भीड़ में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. कोई इसे संदिग्ध मौत बता रहा था तो कोई आत्महत्या. कुछेक गांववाले का कहना था कि महिला के घर में कोई नहीं था. पति काम पर गया था. घर के अन्य सदस्य सामानों की खरीदारी करने बाजार गये थे. तीन दिन बाद घर में देवर की शादी होनी थी. पुलिस ने ग्रामीणों से पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ओपी अध्यक्ष केसी भारती ने महिला के घरवालों को सूचना दे दी है. सभी को डीएमसीएच बुलाया गया है. श्री भारती ने बताया कि तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version