11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धंधेबाजों की तलाश में पूर्व मुखिया के घर छापेमारी

बहादुरपुर : बहादुरपुर देकुली पंचायत की पूर्व मुखिया सीता देवी के घर पर गुरूवार को सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पटना से आयी टीम ने पूरे घर की तलाशी ली. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. इधर पूर्व मुखिया के घर पर हुई छापेमारी से गांव में […]

बहादुरपुर : बहादुरपुर देकुली पंचायत की पूर्व मुखिया सीता देवी के घर पर गुरूवार को सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. पटना से आयी टीम ने पूरे घर की तलाशी ली. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.

इधर पूर्व मुखिया के घर पर हुई छापेमारी से गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. देखते ही देखते आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. पूर्व मुखिया ने छापेमारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से एकाएक घर में घुसकर छापेमारी की गयी है. घर में केवल महिला ही थी. 15-20 पुलिस सीधे घर में घुस गयी. गुरूवार को करीब 12 बजे डीएसपी श्री अहमद के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में एक भी महिला पुलिस नहीं थी.
इसको लेकर आमलोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार पड़ोस के सत्येंद्र पासवान, अशोक पासवान व सत्तो पासवान के घर की भी तलाशी ली गयी. पूर्व मुखिया के पति शंभू पासवान ने बताया कि राजनीति षड‍्यंत्र के तहत बेवजह घर पर छापेमारी करायी गयी है. ज्ञात हो कि पूर्व मुखिया सीता देवी ने पिछले वर्ष जिला परिषद की चुनाव लड़ी थी. लोगों का कहना है कि राजनीतिक कारण से ही ऐसा हुआ होगा.
पुलिस को कुछ भी नहीं लगा हाथ
एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
पूर्व मुखिया ने जताया आक्रोश
गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी इनके घर में हैं. इसी आलोक में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
दिलनवाज अहमद, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें