बाइक सवार ने कार में मारी ठोकर, मौत

सदर : दोनार-सोनकी पथ के धोईघाट में सोमवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एक कार से टकरा गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये. इसमें सोनकी ओपी के वासुदेवपुर निवासी हरि यादव के पुत्र विकास कुमार की डीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं घायल लालबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 5:57 AM

सदर : दोनार-सोनकी पथ के धोईघाट में सोमवार की सुबह एक मोटरसाइकिल एक कार से टकरा गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गये. इसमें सोनकी ओपी के वासुदेवपुर निवासी हरि यादव के पुत्र विकास कुमार की डीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं घायल लालबाबू यादव एवं दिलीप यादव को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

लालबाबू उसी गांव के दुखी यादव एवं दिलीप यादव रामप्रकाश यादव का पुत्र बताया गया है. तीनों एक बाइक पर सवार होकर दिलीप कुमार की बघला में रहनेवाली बहन के यहां से घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में धोईघाट गांव के निकट आगे जा रही कार में बाइक ने टक्कर मार दी. सूचना सदर थाना को दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को डीएमसीएच में भर्ती करायी. इलाज के दौरान विकास कुमार की मौत हो गयी.

मृतक के भाई रंजीत यादव के बयान पर बेंता ओपी में बयान दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version