सहकारिता अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
कार्रवाई. राजस्व वसूली में शिथिलता का मामला दरभंगा : आंतरिक संसाधन एवं राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुआ. डीएम ने निर्देश दिया कि वाणिज्य कर विभाग एवं निबंधन विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम की गति में तेजी लायें. जिला में अवैध रूप […]
कार्रवाई. राजस्व वसूली में शिथिलता का मामला
दरभंगा : आंतरिक संसाधन एवं राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुआ. डीएम ने निर्देश दिया कि वाणिज्य कर विभाग एवं निबंधन विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम की गति में तेजी लायें. जिला में अवैध रूप से चलाये जाने वाले ईंट भट्ठा पर कार्रवाई करने एवं सभी तकनीकी विभागों को मिट्टी खनन के लिए रॉयल्टी जमा करवाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया. अनाधिकृत रूप से मिट्टी कटाई करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी को कम राजस्व उगाही के कारण स्पष्टीकरण पूछा. राजस्व विभाग की समीक्षा में लक्ष्य के विरुद्ध 50 प्रतिशत से कम उगाही करने वाले अंचलाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि राजस्व संग्रहण से प्राप्त राशि को तीन दिनों के अंदर कोषागार में जमा करें. कड़ा रूख अपनाते हुए अतिक्रमण के मामले को समय सीता के अंदर निबटाने को कहा.
सैराती बंदोबस्ती की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि वैसे सैरात जहां अब बंदोबस्ती संभव नहीं है, परता घोषित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करें एवं जहां दर का पुन: निर्धारण किया गया है वहां पुन: निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करें. डीएम श्री सिंह ने अंचलाधिकारियों को बताया कि मार्च महीने में सभी अंचलों का निरीक्षण किया जायेगा. कागजात, संचिका, अभिलेख को दुरूस्त करें. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, एमडीडब्ल्यूओ जेड हसन, तीनों अनुमंडल के एसडीओ, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी एवं डीपीआरओ कन्हैया कुमार मौजूद थे.
उपयोगिता को ले बीइओ को कड़ा निर्देश : दरभंगा. बीइओ को निर्देश जारी करते हुए डीइओ सुधीर कुमार झा ने कहा है कि लंबित उपयोगिता शून्य होने तक स्वयं अथवा प्राधिकृत कर्मी संबंधित समीक्षा बैठक में प्रतिदिन संध्या चार बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहें. ऐसा नहीं होने पर बीइओ का वेतन स्थगित करते हुए प्रपत्र क गठित कर मुख्यालय भेज दिया जायेगा.