नशे में पुलिस की गाड़ी को रोका, गिरफ्तार
दरभंगा : आबकारी विभाग ने सोमवार की देर रात दो ऐसे नशेड़ी को लड़खराते पकड़ा जो सवारी गाड़ी समझकर गश्ती दल की गाड़ी को ही रोकने का प्रयास कर रहा था. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि विवि थाना के बालूघाट निवासी हीरा सहनी एवं सिंहवाड़ा थाना के अतरबेल निवासी अनिल यादव नशे में चूर […]
दरभंगा : आबकारी विभाग ने सोमवार की देर रात दो ऐसे नशेड़ी को लड़खराते पकड़ा जो सवारी गाड़ी समझकर गश्ती दल की गाड़ी को ही रोकने का प्रयास कर रहा था. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि विवि थाना के बालूघाट निवासी हीरा सहनी एवं सिंहवाड़ा थाना के अतरबेल निवासी अनिल यादव नशे में चूर था. गश्ती दल के अनि विजय कुमार चौधरी की गाड़ी को रोककर दोनों विवाद करने लगे. नशे में चूर देख पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.