नशे की हालत में चार युवक गिरफ्तार
सदर : सोमवार को देर शाम लक्ष्मीसागर बैंक कॉलेानी मोहल्ला से नशे की हालत में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें सत्यनारायण दास के पुत्र छोटू कुमार, रामसोगारथ पासवान के पुत्र आकाश कुमार, श्रवण झा के पुत्र सत्या झा एवं दिलीप पासवान शामिल हैं. सभी एक लॉज में बैठकर शराब पी रहा […]
सदर : सोमवार को देर शाम लक्ष्मीसागर बैंक कॉलेानी मोहल्ला से नशे की हालत में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें सत्यनारायण दास के पुत्र छोटू कुमार, रामसोगारथ पासवान के पुत्र आकाश कुमार, श्रवण झा के पुत्र सत्या झा एवं दिलीप पासवान शामिल हैं. सभी एक लॉज में बैठकर शराब पी रहा थे. मंगलवार को सभी पकड़े गये युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सदर थानाध्यक्ष शिवमुनी प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.