सिंहवाड़ा में सास ने दामाद पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी, जीिवत लौटी बेटी

दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के घुरदौड़ निवासी प्रकाश यादव की पत्नी मीला देवी अपने दामाद के विरूद्ध बेटी की अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन बेटी सुंद्रकला देवी महिला थाना पहुंच सभी को अचंभित कर दिया. उसने बताया कि वह जिंदा है और उसकी मां मेरे पति को गलत ढंग से फंसाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:16 AM

दरभंगा : सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के घुरदौड़ निवासी प्रकाश यादव की पत्नी मीला देवी अपने दामाद के विरूद्ध बेटी की अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन बेटी सुंद्रकला देवी महिला थाना पहुंच सभी को अचंभित कर दिया. उसने बताया कि वह जिंदा है और उसकी मां मेरे पति को गलत ढंग से फंसाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि मीला देवी ने इसको लेकर एसएसपी को आवेदन दी थी कि उसके दामाद भरवाड़ा निवासी संगीत यादव उसकी बेटी को गायब कर हत्या कर दिया है.

इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने मामले का जब अनुसंधान किया तो पता चला कि मीला की बेटी जिंदा है और वह अपने पति के साथ दिल्ली गयी हुई है. थानाध्यक्ष द्वारा दवाब देने पर मीला अपने पति के साथ महिला थाना पहुंची. बताया जाता है कि मीला की बड़ी बेटी गुड़िया देवी की फिर से सुंद्रकला के देवर के साथ शादी कराना चाहती है. इसके लिए सुंद्रकला के ससुराल वाले तैयार नहीं थे.

दवाब बनाने को लेकर मीला ने सुंद्रकला के पति व उसके ससुरालवालों के खिलाफ बेटी की ही हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी. इधर मीला का कहना है कि पिछले दो महीने से वह अपनी बेटी से मिलना चाहती थी लेकिन कोई उसे मिलने नहीं देता था. उसे शक हो गया था कि ससुराल वाले उसकी बेटी की हत्या कर दी है.

Next Article

Exit mobile version