दरभंगा में आपत्तिजनक कागजात के साथ अधिवक्ता गिरफ्तार
दरभंगा : जिले के केवटी में एक वकील द्वारा फर्जी शपथ पत्र और जाली मुहर सहित कई अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने वकील सुधीर कुमार सुमन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. बताया जाता है कि […]
दरभंगा : जिले के केवटी में एक वकील द्वारा फर्जी शपथ पत्र और जाली मुहर सहित कई अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने वकील सुधीर कुमार सुमन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. बताया जाता है कि एएसपी दिलनवाज अहमद और पुलिस बल ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित तथाकथित वकील सुधीर कुमार सुमन के कार्यालय में छापामारी कर फर्जी मोहर, शपथ पत्र, टिकट, न्यायाधीश का मोहर सहित दर्जनों आपत्तिजनक कागजात बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद वकील को थाना लाया गया. बाद में एएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने वकील के केवटी स्थित आवास पर भी छापामारी किया, वहां भी से कई आपत्तिजनक मोहर सहित कागजात बरामद किया गया है.
केवटी थाना पर सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि फर्जी की सूचना बार एसोसिएशन दरभंगा से मिली थी. सूचना पर छापामारी किया गया जिसमें कई फर्जी मोहर शपथ पत्र टिकट न्यायाधीश का मोहर सहित दर्जनों आपत्तिजनक कागजात बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वकील पूर्व अपर पीपी रामचंद्र भगत सहित कई वरीय अधिवक्ता का फर्जी मोहर लगाकर अपना हस्ताक्षर कर शपथ पत्र बनाता आ रहा था. पंचायत चुनाव, इंदिरा आवास, विवाह योजना, पासपोर्ट सहित दर्जनों कामों में लोगों को झांसा देकर सुविधा के नाम पर मुख्यालय पर ही कागजात उपलब्ध कराता था.