चार में दो फॉिगंग मशीन खराब

शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप शाम होते ही घरों में रहना हो जाता है मुहाल दरभंगा : गर्मी की शुरूआती दौर में ही मच्छरों ने नगरवासियों को परेशान कर रखा है. शाम होते ही घरों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. फॉगिंग नहीं होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:49 AM

शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

शाम होते ही घरों में रहना हो जाता है मुहाल
दरभंगा : गर्मी की शुरूआती दौर में ही मच्छरों ने नगरवासियों को परेशान कर रखा है. शाम होते ही घरों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. फॉगिंग नहीं होने के कारण यह स्थिति बनती जा रही है. मच्छरों से निजात दिलाने की नगर निगम की तैयारी आधी-अधूरी रहने से इसपर काबू पाना मुश्किल सा दिख रहा है. जानकारी के अनुसार नई फॉगिंग मशीन खरीद को लेकर निगम करीब आठ माह पहले बुडको को भुगतान कर चुका है. अब तक नई फॉगिंग मशीन उपलब्ध नहीं हुई है. शहरवासी को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए निगम के पास चार फॉगिंग मशीन है. इसमें दो की हालत खराब है. मात्र दो मशीन सही है. इस दो के सहारे मच्छरों पर काबू पाना आसान नहीं दिख रहा है.
इस कारण बढ़ रहा प्रकोप : शहर के अधिकांश नाला खुले रहने तथा जगह-जगह कचरे की ढेर व जलजमाव से मच्छरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
समय पर साफ-सफाई व ब्लिचिंग आदि का छिड़काव नहीं होना भी एक कारण है.
दो खराब फॉगिंग मशीन को ठीक करवाया जा रहा है. बुधवार से वार्ड 47 व 48 में फॉगिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद प्रतयेक दिन चार वार्डों में फॉगिंग करायी जायेगी.
नरोत्तम कुमार साम्राज्य, नगर प्रबंधक

Next Article

Exit mobile version