फिल्मी स्टाइल में िदनदहाड़े किया अपहरण

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के सामने मंगलवार को तीन बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े सैंकड़ों लोगों के सामने जिस फिल्मी स्टाइल में परीक्षार्थी के अपहरण की घटना को अंजाम दिया, वह पुलिस के लिए खुली चुनौती है. इतना ही नहीं बदमाशों ने शायान को घंटों शहर में ही रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 4:51 AM

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के सामने मंगलवार को तीन बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने दिनदहाड़े सैंकड़ों लोगों के सामने जिस फिल्मी स्टाइल में परीक्षार्थी के अपहरण की घटना को अंजाम दिया, वह पुलिस के लिए खुली चुनौती है. इतना ही नहीं बदमाशों ने शायान को घंटों शहर में ही रखा और जब उसे अपनी गलती का एहसास हो गया कि वह जिसे उठाने आया था. उसकी जगह दूसरे छात्र का अपहरण हो गया. इसके बाद बदमाशों ने पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए शायान को बड़े आराम से दरभंगा स्टेशन के समीप लाकर मुक्त कर दिया.

वह तो महज संयोग ही रहा कि बदमाशों ने गलती से विकास के बदले शायान का अपहरण कर लिया था. बदमाशों को सही जिस विकास की तलाश थी, अगर वह उसके हाथ लग जाता तो सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है कि उसके साथ क्या हो सकता था. बताया जाता है कि जिस वक्त बदमाशों ने शायान का अपहरण किया. उस वक्त मारवाड़ी कॉलेज के पास सैंकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी, उनके परिजन और स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
इतने लोगों के बीच से बदमाशों ने शायान को घसीटते हुए वहां से ले गये. वह भी महज हॉकी स्टीक व डंडे की बदौलत. बताया जाता है कि लोगों के हल्ला करने पर बदमाश सिर्फ हाकी स्टीक भांजे. इतने में ही लोग पीछे हट गये. हालांकि घटना के बाद मारवाड़ी कॉलेज के पास कोहराम मचा रहा. वहीं शायान के घर पर सूचना मिलने के बाद उनके
परिजनों की भी हालत खराब हो गई. परिजन भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचे.
मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा सेंटर के सामने से सैंकड़ों लोगों के सामने दिया घटना को अंजाम
मुंह देखती रह गई पब्लिक, घटना के बाद मचा रहा कोहराम
मामूली विवाद के बाद सहपाठी ने ही रच डाली विकास के अपहरण की साजिश
अपरहरणकर्ताओं से मुक्त होने के बाद शायान ने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया अगर उसकी बात सही साबित हुई तो काफी गंभीर मामला है. शायान ने बताया कि सोमवार को परीक्षा के बाद सीढ़ी से उतरने के क्रम में विकास और आसीफ के बीच मामूली विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच ट्रेन में जमकर मारपीट हुई. वहीं उसने बताया कि
अपहरण के बाद बदमाश बोल रहे थे आसीफ तो विकास को उठाने की बात बोला था. गलती से शायान का अपहरण कर लिया. इससे साफ होता है कि मामूली विवाद के कारण आसीफ ने विकास के अपहरण की साजिश रची. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि छानबीन में मामला सही होने पर आसीफ के अलावा आठ बदामाशों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version