मैट्रिक के परीक्षार्थी का अपहरण, बाद में छोड़ा
दरभंगा : शहर के मारवाड़ी कॉलेज सेंटर के पास से मंगलवार को दिनदहाड़े मैट्रिक परीक्षार्थी शायान मुजफ्फर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. शायान हायाघाट के विलासपुर निवासी मो. कैसर आलम का पुत्र है. वह प्रथम पाली की परीक्षा के बाद घर जाने के लिए केंद्र के सामने मंदिर के पास साथियों का इंतजार कर […]
दरभंगा : शहर के मारवाड़ी कॉलेज सेंटर के पास से मंगलवार को दिनदहाड़े मैट्रिक परीक्षार्थी शायान मुजफ्फर का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. शायान हायाघाट के विलासपुर निवासी मो. कैसर आलम का पुत्र है. वह प्रथम पाली की परीक्षा के बाद घर जाने के लिए केंद्र के सामने मंदिर के पास साथियों का इंतजार कर रहा था. इसी बीच तीन बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश उसे लेकर भाग निकले.
मैट्रिक के परीक्षार्थी
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर छात्र की तलाश में जुट गयी.
करीब दो घंटे के बाद सूचना मिली कि अपहरणकर्ता शायान को दरभंगा स्टेशन के पास मुक्त कर भाग निकले. पुलिस उसे बरामद कर थाने ले आयी. वहां शायान ने बताया कि अपराधी विकास समझ कर मुझे उठा लिया था. उसने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज से अपहरण करने के बाद बदमाश उसे ऑप्टीमम स्कूल भीगो के पीछे सुनसान इलाके में गाछी की ओर ले गये.
वहां उससे नाम पूछा. इसके बाद बोले कि वे लोग आसिफ के इशारे पर विकास को उठाने आये थे. गलती से तुम्हें उठा लिया. पूछताछ के बाद बदमाशों ने स्टेशन के पास उसे मुक्त कर दिया.
दो छात्रों के बीच हुआ था विवाद
शायान ने पुलिस को यह भी बताया कि पूर्वी विलासपुर निवासी विकास व पौराम निवासी आसिफ दोनों उसके साथ ही परीक्षा दे रहे हैं. दोनों के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर परीक्षा केंद्र पर ही विवाद हो गया था. इसके बाद घर जाने के क्रम में ट्रेन में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस संबंध में लहेरियासराय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि अबतक के पूछताछ में पता चला है कि आसिफ के इशारे पर अपराधी विकास का अपहरण करने आये थे.
मारवाड़ी कॉलेज के पास हुई घटना
विकास की जगह शायान को उठाया
हायाघाट से एक आरोपित गिरफ्तार