बिहार में सब-इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल, शराब बेच रहे बेटे को जेल भिजवाया
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कटहलबाड़ी में छापेमारी कर 25 बोतल विदेशी शराब के साथ एक दारोगा के पुत्र इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटहलबाड़ी में शराब का सप्लायर कुछ युवकों को शराब की खेप पहुंचाने वाला […]
दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर कटहलबाड़ी में छापेमारी कर 25 बोतल विदेशी शराब के साथ एक दारोगा के पुत्र इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कटहलबाड़ी में शराब का सप्लायर कुछ युवकों को शराब की खेप पहुंचाने वाला है.
पहले से घात लगाकर पहुंची पुलिस एक युवक को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक निवासी गिरफ्तार इंद्रजीत ने बताया कि उसके पिता प्रभात शंकर एपीएम थाने में दारोगा हैं. उसने बताया कि पैसे की लालच में आकर वह शराब के सप्लायर के चंगुल में फंस गया था. उसने पहली बार सप्लायर से शराब ली थी. इधर एएसपी ने बताया कि इंद्रजीत के पिता ने ही सूचना दी थी कि उनका पुत्र शराब सप्लायर के चंगुल में फंस गया है.