जलजमाव से मुक्ति नहीं मिली, तो जलसमाधि लेंगे पार्षद

दरभंगा : वार्ड 29 में लगातार जल जमाव को ले पार्षद मुन्ना खां 15 मार्च को जल समाधि लेंगे. गत वर्ष जलजमाव को ले पार्षद द्वारा आत्मदाह की घोषणा के बाद आश्वासन के बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं होते देख पार्षद श्री खां ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 14 मार्च तक स्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 4:47 AM

दरभंगा : वार्ड 29 में लगातार जल जमाव को ले पार्षद मुन्ना खां 15 मार्च को जल समाधि लेंगे. गत वर्ष जलजमाव को ले पार्षद द्वारा आत्मदाह की घोषणा के बाद आश्वासन के बाद अबतक कोई कार्रवाई नहीं होते देख पार्षद श्री खां ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि 14 मार्च तक स्थायी निराकरण नहीं किया जाता है तो जल समाधि लेंगे.

उन्होंने कहा कि खान चौक, फैजुल्लाह खान, उर्दू, मौलागंज मंदिर के पीछे जल जमाव के कारण लोगों का जीवन बदत्तर हो गया है. निगम की लारवाही के कारण यह समस्या असहनीय होती जा रही है. बच्चों का स्कूल आनाजाना बंद हो गया है. महिलाएं जरुरत पड़ने पर भी बाहर निकलने में असमर्थ है. गर्मी आने वाली है. लगातार जलजमाव बने रहने के कारण महामारी फैलने की आशंका बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version