दरभंगा (बिरौल) :बिहार में दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया पंचायत स्थित सुदक गांव में महादिलत महिला से मारपीट किए जाने से उसका तीन महीने का गर्भपात हो गया. इस मामले में पीड़िता सुनील सदा की पत्नी ने अपने सास उर्मिला देवी व ससुर उपेंद्र सदा के साथ न्याय के लिये थाना पहुंची. पुलिस ने पीड़िता का फर्द बयान लेकर उसे इलाज के लिये सीएससी भेजा दिया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीड़िता ने पुलिस को मैथिली व मद्रासी में दिए बयान में बताया कि घर के बगल में अपनी भैंस खोलकर उसे नहाने ले जा रही थी. इसी दौरान कुछ छोटे-छोटे बच्चे उसके ऊपर पत्थर मारने लगे. इस पर वह बच्चों की और दौड़ी. भागने के क्रम में बच्चा गिर गया. बच्चा रोते हुए अपने घर जाकर अपने अभिभावक से मारपीट करने की बात बतायी. यह सुन पवित्र सदा के पुत्र जोगी सदा, दशोदर सदा के पुत्र सुरेश सदा, ठक्कन सदा के पुत्र राम उदगार सदा सहित अन्य लोग उसी की ओर दौड़ पड़े. उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान पेट में मारने से उसके गर्भ में पल रहे तीन माह का शिशु का गभर्पात हो गया.
उसने बताया कि घटना के समय उसके घर पर कोई परिजन नहीं थे. सास व ससुर खेत गये हुए थे. इसी बीच इस तरह की घटना हुई. मालूम हो कि पीड़िता के पति दो जून की रोटीके लिये एक माह पूर्व मजदूरी करने मद्रास चले गये. इधर, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का फर्द बयान कलमबद्ध कर लिया गया है. प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय सीएचसी भेजा गया है. इस मामले पुलिस जांच में जुट गयी है.