संस्कृत व मदरसा विद्यालय के एचएम से स्पष्टीकरण

दरभंगा : अराजकीय संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों के प्रधनाध्यापकों से छात्र लाभुक योजना की सूची एवं खाता संख्या अब तक नहीं उपलब्ध कराने के कारण स्पष्टीकरण तलब किया गया है. डीइओ ने इसे विभागीय आदेश की अवहेलना बताते हुए कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है. शिथिलता के काराण् छात्रों के लाभ से वंचित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 5:21 AM

दरभंगा : अराजकीय संस्कृत एवं मदरसा विद्यालयों के प्रधनाध्यापकों से छात्र लाभुक योजना की सूची एवं खाता संख्या अब तक नहीं उपलब्ध कराने के कारण स्पष्टीकरण तलब किया गया है. डीइओ ने इसे विभागीय आदेश की अवहेलना बताते हुए कार्रवाई की कड़ी चेतावनी दी है. शिथिलता के काराण् छात्रों के लाभ से वंचित करने के आरोप में एचएम पर अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही गयी है. डीइओ सुधीर कुमार झा ने सभी प्रधानाध्यापकों को छात्रों की सूची एवं स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बाध्यता बतायी है.

Next Article

Exit mobile version