भुगतान को ले शिक्षकों की विवरणी मांगी
दरभंगा : पीएफएमएस की बेवसाइट से वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों की विवरणी तलब की गयी है. सभी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ को जारी आदेश में राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में शिक्षकों का वेतन भुगतान बेवसाइट से होगा. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की पूर्ण […]
दरभंगा : पीएफएमएस की बेवसाइट से वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों की विवरणी तलब की गयी है. सभी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ को जारी आदेश में राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में शिक्षकों का वेतन भुगतान बेवसाइट से होगा. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की पूर्ण विवरणी पीएफएमएस पर पंजीकृत होना है. निदेशक ने डीपीओ स्थापना से विवरण प्राप्त कर एजेंसी के डाटा ऑपरेटर के यूजर आइडी से शिक्षकों का विवरण पंजीकृत करने का निर्देश जारी किया है.
शिक्षकों की विवरणी में नाम-पता के अलावा बैंक खाता का विवरण, आधार नंबर, योजना आधारित आइडी एवं केंद्रांश एवं राज्यांश की राशि का उल्लेख करना आवश्यक है.