मनरेगा के लेखापाल को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों निगरानी ने दबोचा
दरभंगा(सदर) : बिहार के दरभंगा में पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने शुक्रवार को मनरेगा के लेखापाल शंभु कुमार को 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम लेखापाल को पटना लेकर चली गयी. निगरानी के डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे प्रखंड मुख्यालय के […]
दरभंगा(सदर) : बिहार के दरभंगा में पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने शुक्रवार को मनरेगा के लेखापाल शंभु कुमार को 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. टीम लेखापाल को पटना लेकर चली गयी. निगरानी के डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन लेखापाल के कार्यालय कक्ष में पहुंचे. घूस का पैसा लेते ही टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि 17 मार्च को खड़ुआ पंचायत के मुखिया इरशाद आलम ने एक परिवाद पत्र निगरानी विभाग को दिया था. पत्र में लिखा गया था कि पंचायत में मनरेगा के तहत योजना संख्या 1/16-17 का कार्य पूर्ण हो चुका है. कार्य पूर्ण होने का कागजात भी कार्यालय में जमा कर दिया गया. लेखापाल शंभु कुमार द्वारा दो प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि घूस नहीं देने पर मजदूरों के खाते में पैसा नहीं भेजा गया. पत्र में कहा गया कि अन्य पंचायतों का भुगतान कर दिया गया.
इसका सत्यापन कराया गया, तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद ही यह कार्रवाई की गयी है. टीम में सर्वेश कुमार सिंह, श्यामबाबू, संतोष कुमार सिंह सहनी, रामेश्वर मंडल एवं हवलदार मणिकांत व अन्य सिपाही शामिल थे.