चाय दुकान में की छापेमारी

एकनंबरी लॉटरी का कूपन, 19 हजार रुपये व दो मोबाइल बरामद दरभंगा : एएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर शनिवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज स्थित राजा साह के चाय के दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में एक नंबरी लॉटरी का कूपन, 19 हजार 277 रुपये व दो मोबाइल के साथ पांच जुआरियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 2:51 AM

एकनंबरी लॉटरी का कूपन, 19 हजार रुपये व दो मोबाइल बरामद

दरभंगा : एएसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर शनिवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज स्थित राजा साह के चाय के दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में एक नंबरी लॉटरी का कूपन, 19 हजार 277 रुपये व दो मोबाइल के साथ पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर चाय के दुकान में छापेमारी की गयी.
छापेमारी में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार सब्जी मंडी निवासी स्व. रामदयाल साह के पुत्र हरिओम, युसूफगंज निवासी स्व. अनवारूल हक के पुत्र मुन्ना आलम, मोगलपुरा निवासी सीताराम महतो के पुत्र राजेश महतो, रहमखां निवासी स्व. मो इदरीस के पुत्र मो नन्हें व मौलागंज निवासी स्व. किशोरी साह के पुत्र राजा साह को गिरफ्तार किया गया.
कई दिनों से चल रहा था अड्डा : इनके पास से एक नंबरी लॉटरी के कूपन, कूपन का चार्ट, दो मोबाइल व 19 हजार 277 रुपये बरामद किये गये. एएसपी ने बताया कि राजा साह चाय की दुकान की आड़ में काफी दिनों से एक नंबरी लॉटरी व जुए का अड्डा चला रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजेश महतो पूर्व में भी जुआ व मद्य निषेध अधिनियम में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version