निकाली कलश यात्रा, झूमे भक्त

चैत्र नवरात्र . माता के जयकारे से अनुगूंजित हो उठा वातावरण कमतौल : चैती नवरात्र को लेकर कमतौल, ढढ़िया और मुहम्मदपुर से बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कमतौल में 251 और मुहम्मदपुर में 201 कन्याएं इसमें शामिल हुईं. वैदिक मंत्रोच्चारण और माता रानी के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. इसी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 3:56 AM

चैत्र नवरात्र . माता के जयकारे से अनुगूंजित हो उठा वातावरण

कमतौल : चैती नवरात्र को लेकर कमतौल, ढढ़िया और मुहम्मदपुर से बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कमतौल में 251 और मुहम्मदपुर में 201 कन्याएं इसमें शामिल हुईं.
वैदिक मंत्रोच्चारण और माता रानी के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. इसी के साथ बुधवार को वासंती नवरात्र का शुभारंभ हो गया. नौ दिनों तक श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में तल्लीन रहेंगे. बुधवार को अहियारी के अहल्यास्थान, कमतौल कॉलेज के समीप, टेकटार, मुहम्मदपुर आदि कई स्थानों पर होने वाले दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर दर्जनों लोग शक्ति की भक्ति करते नजर आये.
कमतौल और ढ़ढिया पंचायत में दुर्गा पूजा समिति की ओर से 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वहीं मुहम्मदपुर में 201 कन्या शोभा यात्रा में शामिल हुईं. यह नारायणपुर स्थित पूजा स्थल से कलश में पवित्र जल भरने के लिये बागमती नदी के तट पर पहुंची.
ढढ़िया से निकली शोभा यात्रा खिरोई नदी के तट पर लगनमा धाम पहुंची. जहां पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भर वापस पूजा स्थल पर पहुंची. इस दौरान देवी के जयकारे और भक्ति गीतों से आसपास का माहौल भक्तिमय होता रहा. इस कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रहे.
तारडीह . वासंती नवरात्रा के अवसर पर सार्वजनिक वासंती दुर्गा पूजा समिति सोनपुर-मधपुर के तत्वावधान में सोनपुर मैदान उजान से कमला बलान नदी तक लगभग 201 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली.
यह मधपुर सर्वसीमा नौलखा होते हुए कमला नदी तक पहुंची. वहां जल लेकर पुनः आयोजन स्थल पर लौटी. इस के बाद माता के प्रथम स्वरूप की पूजा शुरू हुई. इधर कनकपुर कियाही, पोखरभिण्डा, सोहराय, कैथवार में दो स्थान पर वासंती दुर्गा पूजा वैदिक रीति से प्रारंभ हुई.
हनुमाननगर. प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न जगहों से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

Next Article

Exit mobile version