Bihar : दरभंगा में एक लाख के नकली नोट के साथ 2 गिरफ्तार, कटिहार से भी 30 लाख की नकली करेंसी बरामद
दरभंगा : बिहार में दरभंगा जंकशन पर जीआरपी ने एक लाख दो हजार पांच सौ के नकली नोट बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसके साथ ही नोट पहुंचाने वाले डिलीवर ब्यॉय के साथ सप्लायर को दबोचने में सफलता मिली है. कटिहार जिला के कुरसेला थाना के कोशकीपुर निवासी गोपाल मंडल के पुत्र उदेश […]
दरभंगा : बिहार में दरभंगा जंकशन पर जीआरपी ने एक लाख दो हजार पांच सौ के नकली नोट बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसके साथ ही नोट पहुंचाने वाले डिलीवर ब्यॉय के साथ सप्लायर को दबोचने में सफलता मिली है. कटिहार जिला के कुरसेला थाना के कोशकीपुर निवासी गोपाल मंडल के पुत्र उदेश मंडल के यहां नकली नोट पहुंचाने आया था. उसकी शिनाख्त पर बाजार में नोट खपानेवाले सप्लायर मधुबनी जिला के रूद्रपुर थाने के कर्णपुर निवासी स्व यदुनंदन चौधरी के पुत्र सुफल चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि सूचना मिलने पर कटिहार के एसपी को इसकी खबर दी गयी. वहां की पुलिस ने उदेश के घर पर छापा मारा. जहां से 30 लाख की नकली करेंसी जब्त होने की सूचना मिली है. इस मामले में नोट के एक आपूर्तिकर्ता का नाम मो. नेहाल के रूप में सामने आया है. फिलहाल दूसरे का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है. इस गैंग के तार कहां तक जुड़े हैं, इसके लिए छानबीन शुरू कर दी गयी है. दोनों मामलों को लेकर वरीय पदाधिकारियों से निर्देश लिया जा रहा है.
श्री झा ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा जंकशन पर नकली भारतीय करेंसी की डिलिवरी होनेवाली है. उन्होंने सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह को दिया. उन्होंने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान स्टेशन परिसर में बाहर की ओर बने सीमेंटेड बेंच पर नया बैग पीठ पर लटकाये एक व्यक्ति बैठा मिला. जब उससे पूछताछ की गयी, तो उसके चेहरे पर हवाई उड़ने लगी. बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 99 हजार 700 रुपये के सौ के नोट तथा पांच नोट 500 रुपये के बरामद हुए. जांच में सभी नोट नकली पाये गये. उसकी पहचान उदेश मंडल के रूप में हुई. उसने बताया कि वह यहां नोट सप्लाई करने आया है.
पुलिस ने उसी के मोबाइल से सप्लायर को जंकशन पर बुलवाया. जिसमें सुफल चौधरी पकड़ा गया. इस मामले में जीआरपी थाने में कांड अंकित किया जा रहा है. उनके पास से 20 हजार के असली नोट के अतिरिक्त दो मोबाइल व दो पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं. पुलिस छानबीन कर रही है.