दरभंगा पुलिस ने 224 कार्टून शराब बरामद की, चार कारोबारी गिरफ्तार

दरभंगा : पुलिस को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में अवैध रूप से रखे गये 224 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता मिली है. वहीं अवैध रूप से कारोबार करने वाले चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के लदारी निवासी अमरेंद्र झा के पुत्र आयुष कुमार, सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 10:06 PM

दरभंगा : पुलिस को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में अवैध रूप से रखे गये 224 कार्टून शराब बरामद करने में सफलता मिली है. वहीं अवैध रूप से कारोबार करने वाले चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के लदारी निवासी अमरेंद्र झा के पुत्र आयुष कुमार, सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी भुवनेश्वर चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी तथा जय कुमार चौधरी के पुत्र सुरेश चौधरी सहित कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूछ से मिहिर कुमार झा के रूप में हुई है.

एएसपी दिलनवाज अहमद ने देर रात बताया है कि गुप्त सूचना पर शनिवार सुबह 8 बजे बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पीकप पर तिरपाल से ढंके 24 कार्टून शराब सहित लदारी और रानीपुर निवासी तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूछ से 19 कार्टून, मधुबनी के भैरवस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत टटवाली स्थित पैक्स गोदाम से 181 कार्टून शराब बरामद किया गया है. सभी बोतल पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा है.
गिरफ्तार किये गये लोगों की निशानदेही पर पिंडारूछ में छापामारी अभियान चलाया गया. जहां बांसबिट्टी में रखे गए 9 कार्टून शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया जा सका. कारोबारी की पहचान मिहिर कुमार झा के रूप में हुई है. बाद में पिंडारूछ स्थित जीर्ण शीर्ण राधा-कृष्ण मंदिर से भी कमतौल पुलिस द्वारा 10 कार्टून शराब बरामद किया जा सका.
जानकारों की मानें तो छापामारी के क्रम में कारोबारी पुलिस टीम से उलझ गए, मशक्कत के बाद एक को गिरफ्तार किया जा सका, जबकि दूसरा कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गया. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस क्रम में सीतामढ़ी के भैरव स्थान स्थित पैक्स भवन से 181 कार्टून और मधुबनी के झंझारपुर से भी भारी मात्रा में शराब बरामद होने की सूचना मिली है.

Next Article

Exit mobile version