कैंडल मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन
Advertisement
पेट्रोल कांड की हो न्यायिक जांच
कैंडल मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन पुपरी : दरभंगा में हुए पेट्रोल कांड के विरोध में स्थानीय मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर व नगर प्रभारी अजित सिंह के नेतृत्व में छात्र व युवाओं ने शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान दरभंगा प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की गयी. वहीं, प्रदर्शन में […]
पुपरी : दरभंगा में हुए पेट्रोल कांड के विरोध में स्थानीय मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर व नगर प्रभारी अजित सिंह के नेतृत्व में छात्र व युवाओं ने शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान दरभंगा प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की गयी. वहीं, प्रदर्शन में शामिल छात्र व युवा दरभंगा में मनोज चौधरी को पेट्रॉल छिड़क कर जलाये जाने की घटना में पुलिस की भूमिका समेत पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे.
कैंडिल मार्च में शामिल लोग स्थानीय यूनिक एकेडमी से निकल कर झझिहट रोड होते कर्पूरी चौक पहुंचे, जहां कार्यक्रम का समापन हो गया. इससे पूर्व वक्ताओं ने मनोज चौधरी के परिजन को समुचित सहायता व एक को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. मौके पर यूनियन के नेता आशीष रंजन, सचिव पंकज ठाकुर, अवि कश्यप, सौरभ, अरुण कुमार, प्रिंस ठाकुर, शिवम, सत्यम कुमार, दीपू कुमार रौनक व बलिराम सिंह समेत अन्य मौजूद थे. मनोज चौधरी के परिजन को समुचित सहायता एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement